दीपिका: बैडमिंटन, मॉडलिंग, एक्टिंग से जेएनयू तक

Deepika Padukone and Roger Federer

इमेज स्रोत, Getty Images

फ़िल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण मंगलवार शाम को दिल्ली की जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी पहुंचीं जहां उन्होंने हमले के शिकार छात्रों के प्रति समर्थन जताया.

दीपिका की फ़िल्म 'छपाक' 10 जनवरी 2020 को सिनेमा घरों में आने के लिए तैयार है. इस फ़िल्म से दीपिका पादुकोण बतौर प्रोड्यूसर इंडस्ट्री में कदम रख रही हैं.

छपाक लक्ष्मी की कहानी है, और इसे मेघना गुलजार ने डायरेक्ट किया है.

छपाक का टाइटल सांग काफी ट्रेंड कर रहा है, इस गीत को गुलज़ार ने लिखा है. अरिजीत सिंह की आवाज़ में इस गीत में दीपिका यानी मालती की जर्नी को दिखाया गया है.

दीपिका छपाक के प्रमोशन में जुटी हैं, इसी दौरान वो जेएनयू पहुंच कर छात्रों के समर्थन में खड़ी हो गईं.

Deepika Padukone

इमेज स्रोत, SPICE PR

दीपिका के जेएनयू पहुंचने के साथ ही #BoycottChhapaak टॉप ट्विटर ट्रेंड बन गया. इस हैश टैग के साथ कुछ लोग दीपिका की आने वाली फ़िल्म छपाक के बहिष्कार की अपील कर रहे हैं. हालांकि, बहुत से ट्विटर यूज़र इसका विरोध करते हुए दीपिका के प्रति समर्थन भी जता रहे हैं.

छोड़िए Instagram पोस्ट
Instagram सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में Instagram से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Instagram cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट Instagram समाप्त

पद्मावत के समय भी

2 साल पहले पद्मावत की रिलीज़ के वक़्त भी ऐसा ही कुछ हुआ था. 2018 की सबसे विवादित फ़िल्म पद्मावत रही थी. संजय लीला भंसाली की पद्मावत शुरुआत से ही विवादों में घिरी रही. फ़िल्म के सेट पर तोड़फोड़ और मारपीट भी हुई थी. विवाद को बढ़ता देख पद्मावती से बदलकर फिल्म का नाम पद्मावत तक कर दिया गया था. यहां तक कि फिल्म की एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की नाक काटने की धमकी भी मिली थी. इतना ही नहीं कई राज्यों में इसे बैन भी कर दिया गया था.

Deepika Padukone and Ranveer Singh

इमेज स्रोत, Ranveer Singh Twitter

बॉलीवुड की मस्तानी गर्ल दीपिका पादुकोण आज फिल्म इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम है.

5 जनवरी 1986 को दीपिका का जन्म डेनमार्क में हुआ था.

दीपिका, बैडमिंटन प्लेयर प्रकाश पादुकोण की बेटी हैं और अपने पिता की तरह वो भी स्पोर्ट् में एक्टिव हैं. उन्होंने स्टेट लेवल तक बैडमिंटन भी खेला है.

दीपिका की बहन अनीशा पादुकोण उनसे 5 साल छोटी हैं, 1991 में जन्मीं अनीशा एक गोल्फर हैं. जो इंटरनेशनल लेवल पर भारत को रिप्रेजेंट करती हैं. अनीशा का अपनी बहन की तरह बॉलीवुड में आने का कोई ‌इरादा नहीं है.

दीपिका कहती है कि ''स्पोर्ट्स मेरी लाइफ में महत्वपूर्ण रोल प्ले करता है, जब आप एक एथलीट होते हैं, तो आपका चीज़ों को देखने का नज़रिया अलग होता है, इस देश के मैं सभी युवाओं को कहना चाहती हूँ कि उन्हें प्रोफेशनल स्पोर्ट्स खेलना चाहिए, मैं देखती हूँ फ़िल्म इंडस्ट्री में मेरे साथ वाले जो हैं, मुझे उन में और मुझ में एक बहुत बड़ा फ़र्क दीखता है, ऐटीयूट्ड को लेकर, लोग अक्सर सफलता झेल नहीं पाते और ना ही हार, लेकिन स्पोर्ट्स आपको ये सब झेलना सिखाता है.''

Deepika Padukone

इमेज स्रोत, Getty Images

2 साल पहले इंडिया टुडे को दिए गए इंटरव्यू में दीपिका ने वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई से कहा था कि वो स्कूल में बड़ी शरारती थी और एक्ज़ाम में मार्क्स उनको सिर्फ़ उनके पापा कि वजह से मिलते थे, क्योंकि दीपिका की टीचर्स उनके पापा की फैन थीं.

दीपिका ने अपनी पढाई बैंगलोर के सोफिया हाई स्कूल से की और अपनी ग्रेजुएशन माउंट कार्मेल कॉलेज से.

हमेशा से मॉडलिंग का शौक रखने वाली दीपिका ने फ़िल्मों की दुनिया में आने से पहले मॉडलिंग में हाथ आज़माया और कई टीवी विज्ञापन किए. दीपिका ने 2006 में अपनी पहली फ़िल्म की ''ऐश्वर्या'' जो एक कन्नड़ फिल्म थी. इस फ़िल्म को लोगो ने काफी पसदं किया.

इसके बाद 2007 में फराह ख़ान ने दीपिका को बॉलीवुड में ''ओम शांति ओम'' में से लॉन्च किया.

Deepika Padukone

इमेज स्रोत, Red Chillies Entertainment

दीपिका पादुकोण का ज़िक्र उनकी बेबाकी के लिए भी किया जाता है, क्योंकि उन्होंने डिप्रेशन पर खुलकर बातें सामने रखी, दीपिका ने वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे के मौके पर वीडियो के ज़रिए लोगों से डिप्रेशन को गंभीरता से लेने की सलाह दी. दीपिका ने बताया कि वो साल 2014 में डिप्रेशन का शिकार हुईं थीं और उन्हें लगता था कि कभी भी ब्रेकडाउन हो जाएगा.

दीपिका ने नवंबर 2018 में रणवीर सिंह से कोंकणी और सिंधी स्टाइल में शादी की.

कबीर खान के निर्देशन में बन रही फ़िल्म 83 में रणवीर सिंह कपिल देव की भूमिका में नज़र आएंगे, वहीं दीपिका उनकी पत्नी रोमी देव की भूमिका निभा रही हैं.

Deepika Padukone and Ranveer Singh and Kabir Khan

इमेज स्रोत, Ranveer Singh Twitter

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)