बिग बॉस 13: रश्मि देसाई और सिद्धार्थ को लेकर क्या हो रही है चर्चा

छोटे पर्दे का सबसे ख़तरनाक शो जिसमें ड्रामा है, नौटंकी है और जहाँ ढेर सारे रिश्ते बनते-बिगड़ते हैं, उस शो का आग़ाज़ हो चुका है. सोमवार को पहले एपिसोड में बहुत कुछ देखने को मिला.

2017 में रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला 'दिल से दिल तक' सीरियल में साथ काम कर चुके हैं. उस दौरान दोनों के रिलेशनशिप की काफ़ी चर्चा हुई थी. 'बिग बॉस' की नयी मालकिन बनीं अमीषा पटेल ने भी प्रीमियर के दौरान इस बात का ज़िक्र किया था कि दोनों के बीच शायद प्रोफेशलन के अलावा पर्सनल रिश्ता भी रह चुका है. लेकिन, अब पहले जैसे रिश्ते न होने के कारण रश्मि और सिद्धार्थ के एक बेड शेयर करने को लेकर विवाद हो सकता है. दोनों के बैंड का रंग एक जैसा होने के कारण उन्हें एक ही बेड दिया है.

रविवार रात 'बिग बॉस 13' के प्रीमियर के दौरान सभी कंटेस्टेंट को अलग-अलग रंग के बैंड दिए गए थे. शो मेकर्स की ओर से यह तय किया गया कि जिन लोगों के बैंड मैच होंगे उन्हें बेड शेयर करना होगा. सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई के बैंड मैच हो गए, जिसके बाद एक ही बेड शेयर करने को लेकर उनके बीच कहासुनी हो गई.

'बिग बॉस' का ये सीज़न कितना अनोखा होने वाला है इसकी एक झलक आपको पहले ही दिन देखने को मिल गयी होगी. दरअसल, बिग बॉस के मुताबिक़ रश्मि और सिद्धार्थ को घर में एक ही बेड शेयर करना पड़ेगा, लेकिन रश्मि देसाई इस बात से थोड़ी परेशान नज़र आयीं. 'बिग बॉस के पहले एपिसोड में दिख रहा है कि रश्मि, सिद्धार्थ से चौंक कर पूछ रही हैं कि हम एक ही बेड थोड़ी शेयर करेंगे. इसके बाद सिद्धार्थ कहते हैं, 'ऐसा ही है'.

शो के पहले ही दिन ऑडियंस को ख़ूब मसाला मिला, पहले ही दिन बहस-बाज़ी, लड़ाइयां शुरू हो गयीं, लगता है इस बार पहले ही हफ्ते में ''वीकेंड का वॉर'' जिसे सलमान ख़ान लेकर आएंगे, काफ़ी रोमांचक होने वाला है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)