अनुराग कश्यप क्यों डरते हैं तापसी पन्नू से?

आम तौर पर ये चलन देखने को मिलता है की साउथ की फिल्मों को हिंदी सिनेमा में रीमेक किया जाता है.

बॉलीवुड ने ऐसी कई फिल्में बनाई हैं पर इस बार किस्सा कुछ अलग है. बात हो रही है फ़िल्म 'गेम ओवर' की जिसके निर्देशक हैं 'अश्विन सरवनन' और तापसी पन्नू लीड रोल में नज़र आ रही हैं.

तापसी पन्नू का कहना हैं, "इस फ़िल्म को पहले तमिल और तेलुगु में ही बनाना था क्योंकि मैं हर साल एक साउथ फ़िल्म करती हूँ. तमिल और तेलुगु में बनाने के बाद इस फ़िल्म को जब सामने देखा तब एहसास हुआ कि ये ऐसा विषय है जो ना ही सिर्फ साउथ में बल्कि पूरी दुनिया में चलेगा. तब जाकर अनुराग कश्यप को ये फ़िल्म दिखाई और उन्होंने फ़िल्म देखते ही कहा- मैं इसे प्रेजेंट करना चाहता हूँ।''

गेम ओवर की कहानी आपके रोंगटे खड़े कर सकती है, यह एक यंग लड़की की कहानी है.

वो अपने घर में अपनी हाउस मेड के साथ अकेली रहती है. वो एक मानसिक बीमारी से जूझ रही होती है. अतीत के हुए कुछ हादसे उन्हें याद आते रहते हैं जिसके बाद उन्हें जबरदस्त पैनिक अटैक होता है.

अब इस फ़िल्म तापसी पन्नू और अनुराग कश्यप भले ही साथ रहे हों, लेकिन उनकी केमिस्ट्री भी अजीब रही है.

अनुराग कश्यप के काम को आम तौर पर लोग पसंद करते हैं लेकिन अनुराग कश्यप अपनी 'मनमर्ज़ियाँ' की हीरोइन तापसी से डरते हैं.

इसकी वजह बताती हुई तापसी कहती हैं, "मैं बहुत मुँहफट हूँ, नेगेटिव नहीं बल्कि अच्छे तरीक़े से, अगर कोई चीज़ नहीं पसंद तो मुँह पर कहूँगी, न उन्हें मेरी सारी फ़िल्में पसंद हैं न मुझे उनकी सारी फ़िल्में पसंद हैं. इस वजह से वो थोड़ा डरते हैं मुझसे.''

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)