बेडरूम में कौन है वो सीक्रेट फ़ोटोग्राफर

पहले अपने पसंदीदा सितारों की एक झलक पाने के लिए लंबी कतारें लगती थीं. लोग उनके घरों के बाहर इंतेज़ार करते थे.

पहले कई सितारें कहते थे कि उन्हें प्राइवेसी चाहिए लेकिन अब तो वो सोशल मीडिया पर अपनी प्राइवेट फ़ोटो भी शेयर करने लगे हैं.

अब सितारे अपनी ज़िंदगी की झलक खुद दिखाते हैं और लोग मज़ाक करने से भी नहीं चूकते.

चाहे तस्वीर शादी की हो या ड्रॉइंग रूम की, अभिनेता या अभिनेत्री अब बताते हैं कि वो कहाँ क्या कर रहे हैं, कहाँ छुट्टियां माना रहे हैं, किसके साथ हैं.

इन तस्वीरों में उनके आराम करते पल होते हैं, नींद की झपकी लेते और दूसरे पलों की झलकियां होती हैं.

बेडरूम में फ़ोटोग्राफर?

प्रियंका और निक ने पिछले साल शादी की. प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाती हैं.

हाल ही में प्रियंका ने अपने पति के साथ बेडरूम की एक फोटो शेयर की है, जिसमें निक ने एक हाथ में सॉफ्ट ड्रिंक की केन पकड़ी हुई है और वो उनके कंधे का सहारा लेकर सो रही हैं.

फोटो के कैप्शन में प्रियंका ने लिखा, 'होम'. तस्वीर वायरल हुई तो ट्वीटर पर लोगों ने मजाक उड़ाना शुरू कर दिया. यूज़र ने पूछा- आखिर वो सीक्रेट फ़ोटोग्राफर कौन है?

फ्रेंडजोन ही करना था तो शादी क्यों की ?

अनुष्का और विराट ने 2017 में शादी की थी. दोनों न्यूज़ीलैंड में साथ छुट्टियां मनाने गए थे और फोटो सोशल मीडिया पर शेयर भी की थी.

इसी बीच, अनुष्का ने पति विराट के साथ एक फोटो डाली, जिसमें दोनों किसी जंगल में नज़र आ रहे हैं. अनुष्का ने इस फोटो के साथ लिखा- बेस्ट फ्रेंड फॉरएवर.

लोगों ने इस पर प्रतिक्रिया दी कि अगर फ्रेंडजोन ही करना था तो आपने विराट से शादी क्यों की?

एक ज़माना था जब लोगों को सितारों की निजी ज़िंदगी के बारे में जानने के लिए फ़िल्मी मैगज़ीन खरीदनी पड़ती थी. मगर आज ऐसा नहीं है.

राम गोपाल वर्मा की फ़िल्म 'मस्त' में दिखाया कि आफ़्ताब का किरदार उर्मिला के किरदार का फ़ैन है, जो एक अभिनेत्री हैं.

वो दिनों तक इंतज़ार करता है उसकी एक झलक के लिए, उसके पोस्टर लेता, मैगज़ीन लेता है. पहले अगर आपने सितारों के कुछ ऐसे पहलुओं को जानना होता तो फ़िल्मी मैगज़ीन खरीदते, स्टूडियो जाते या उनके साक्षात्कार का इंतज़ार करते थे.

अब इन सब की ज़रूरत नहीं है. सितारें अब सोशल मीडिया के ज़रिए लोगों से जुड़ते हैं. लोग तारीफ़ भी करते हैं, आलोचना भी और ट्रोल भी करते हैं.

2018 में दीपिका और रणवीर की शादी हुई. शादी के बहुत दिनों तक बहुत ही कम तस्वीरें शेयर हुईं. लेकिन उसके बाद रिसेप्शन का सिलसिला शुरू हुआ.

लोगों के सामने आईं बहुत सी तस्वीरें और लोगों ने मज़ाक बनाया. लोगों ने इस बात का मज़ाक बनाया कि आख़िर रिसेप्शन कब तक?

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)