ताहिरा कश्यपः पत्नी की कैंसर से लड़ती तस्वीर देख आयुष्मान खुराना ने ये कहा

इमेज स्रोत, Twitter/TahiraKashyapKhurrana
फ़िल्म टॉफ़ी की डायरेक्टर और बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप ब्रेस्ट कैंसर से जंग लड़ रही हैं और अब उन्होंने आख़िरी कीमोथेरेपी के बाद अपनी बिना बालों वाली तस्वीर साझा की है.
बुधवार को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी दो बिना वालों वाली तस्वीर के साथ एक भावुक पोस्ट साझा किया. उन्होंने लिखा, ''हैलो दुनिया! ये मेरा नया रूप है, लेकिन मैं पुरानी ही हूं. मैं एक्सटेंशन (नकली बाल) लगा कर थक चुकी थी. बिना बालों के होना हर तरह से आज़ादी का एहसास देता है., मुझे अब नहाते वक़्त अपने बालों को शावर से बचाना नहीं पड़ता. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं बालों के बिना रहूंगी.''
इस लेख में Instagram से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Instagram cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट Instagram समाप्त, 1
ताहिरा की तस्वीर पर उनके पति आयुष्मान खुराना ने 'हॉटी' लिखा.
इसके अलावा अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, रितिक रोशन और दीया मिर्ज़ा ने भी ताहिरा के इस 'नए लुक' की तारीफ़ की और उनके साहस को जमकर सराहा.
पांच जनवरी को ताहिरा ने पति आयुष्मान खुराना के साथ एक छोटा वीडियो शेयर किया और लिखा, ''मेरी कीमोथैरेपी का आख़िरी सेशन पूरा हो गया. इस दौरान मैंने बहुत कुछ सीखा. आपके प्यार और प्रार्थना के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. मेरा दिल इस वक़्त खुशियों से भरा हुआ है. ''
इस लेख में Instagram से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Instagram cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट Instagram समाप्त, 2
सितंबर 2018 में ताहिरा कश्यप ने ये जानकारी दी थी कि उन्हें ब्रेस्ट कैंसर है. इसके बाद उनकी सर्जरी और कई कीमोथैरोपी की गई थी. 14 सितंबर को ताहिरा ने इस बात की जानकारी दी थी कि उनके दाईं ओर के ब्रेस्ट में डक्टल कार्सिनोमा (डीसीआईएस) का पता चला है.
इस लेख में Instagram से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Instagram cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट Instagram समाप्त, 3
उन्होंने लिखा था, ''मुझे अपने दाएं ब्रेस्ट में DCIS (डक्टल कार्सिनोमा) का पता चला है. आसान भाषा में कहूं तो स्टेज 0 कैंसर. इसके बाद मैं एंजेलिना जोली का आधा भारतीय वर्जन बन गई हूं. (क्योंकि मेरा एक ब्रेस्ट ही अब रह गया)! मैंने अपने डॉक्टर से कहा कि ये वक्त है कि कार्दशियनंस को थोड़ी चुनौती दी जाए.''
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक,ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)















