You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
कहां गायब हो गए थे कॉमेडियन कपिल शर्मा
- Author, अरविंद छाबड़ा
- पदनाम, बीबीसी पंजाबी, चंडीगढ़ से
अपनी कॉमेडी से सबके दिलों पर राज करने वाले कॉमेडियन कपिल शर्मा एक बार फिर अपना कॉमेडी शो लेकर आने वाले हैं.
एक वक़्त ऐसा था जब टेलीविज़न पर कपिल शर्मा का शो सबसे अधिक देखा जाता था और उसकी टीआरपी आसमान छूती थी.
लेकिन शोहरत के साथ-साथ ही कपिल शर्मा के शो को कई तरह की मुश्किलों का सामना भी करना पड़ा.
पहले शो की शुरुआत कलर्स टीवी पर हुई थी लेकिन जब चैनल के साथ कुछ दिक्कतें हुईं तो बाद में ये शो सोनी टीवी पर आने लगा.
फिर गुत्थी और डॉ. गुलाटी का किरदार निभाने वाले सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा की अनबन भी शो के लिए मुसीबत बनी. ग्रोवर इस शो के लिए एक ऐसा चेहरा बन गए थे, जो कपिल शर्मा से भी अधिक पसंद किए जाने लगे थे.
हालांकि बाद में सोनी पर कपिल शर्मा का शो कुछ ही महीने के लिए चल पाया. अब कॉमेडियन कपिल शर्मा लंबे समय बाद फिर एक बार टीवी पर वापसी करने वाले हैं.
फिर आ रहा है 'द कपिल शर्मा शो'
बीबीसी से उन्होंने अपने आने वाले शो और आने वाली फ़िल्म के बारे में खुलकर बात की. कपिल शर्मा ने ये भी बताया कि वो इतने दिन क्या कर रहे थे और उनकी ज़िंदगी में क्या बदलाव आए हैं.
कई दिनों से गायब कपिल शर्मा को भी टीवी पर वापसी करने की जल्दी है. अगले महीने से कपिल शर्मा का 'द कपिल शर्मा शो 2' सोनी टीवी पर वापसी करने वाला है.
कपिल शर्मा अपने फ़ैन्स को बताना चाहते हैं कि उन्हें सोशल मीडिया पर चाहने वालों के काफ़ी मैसेज आते हैं और कब तक वो अपने शो के साथ वापसी करने वाले हैं.
अब तक रुपहले पर्दे से क्यों दूर रहे
बीबीसी से बातचीत में कपिल शर्मा ने बताया कि वो ज़्यादा दिनों अपने काम से दूर नहीं रह सकते लेकिन लंबे वक्त तक दूर रहने का एक कारण शराब को बताया.
वो कहते हैं, ''मैं वर्कहॉलिक हूं लेकिन मैंने बहुत पीना भी शुरू कर दिया था, हालांकि वो मेरी ग़लती थी. लेकिन अगर इंसान को पता हो कि वो ग़लत कर रहा है तो वो आगे ऐसा नहीं करेगा. आदमी अपनी आख़िरी सांस तक सीखता है और मैं भी सीख ही रहा हूं.''
''बाद मैं अपनी ज़िम्मेदारी और परिवार का विचार आने पर मैं इन सब से दूर हो गया. पीछे ले जाने वाली अपनी सभी बुरी आदतों को मैंने छोड़ दिया है.''
तन्नु श्री पर क्या बोले कपिल शर्मा
तन्नु श्री और नाना पाटेकर विवाद पर कपिल शर्मा कहते हैं कि मुझे पूरा विवाद नहीं पता है.
वे कहते हैं, ''तन्नु श्री और नाना पाटेकर फ़िल्म इंडस्ट्री के बड़े चेहरे हैं. और उनका पूरा मामला अभी मैं नहीं जानता और बिना जाने किसी के लिए कुछ भी कहना मेरी बेवकूफ़ी होगी.''
हैशटैग मीटू
कुछ समय पहले एक रिपोर्टर के साथ लड़ाई होने की वज़ह से वे फिर चर्चा में आये थे. हालांकि कपिल शर्मा ने इस मुद्दे पर बात करने से ये कह कर इंकार कर दिया कि वो ख़बर ही बकवास थी और जिसने भी सबसे पहले छापी थी उन्होंने सोर्स का हवाला दिया था और आगे लोग एक-दूसरे का हवाला दे कर ख़बर बनाने लगे.
#MeToo पर शर्मा अपने विचार बताते हैं कि सोशल मीडिया पर #MeToo अभियान चल रहा है. लेकिन सोशल मीडिया पर उनके ख़िलाफ़ भी एक ऐसा अभियान चलना चाहिए जो उल्टे सीधे कमेंट करते हैं. ख़ासकर लड़कियों की पोस्ट और उनके कपड़ों पर कई तरह के भद्दे कमेंट्स आते हैं.
बातों में गुस्सा ज़ाहिर करते हुए वो कहते हैं कि कुछ कंपनियों ने मोबाइल डेटा फ्री दे दिया है, जिनकी पहुंच भी नहीं थी अब वो कुछ भी कमेंट कर देते हैं.
पहले काम फिर शादी
शादी के सवाल पर कपिल शर्मा कहते हैं कि 12 अक्तूबर को उनकी फिल्म 'सन ऑफ़ मनजीत सिंह' आने वाली है और उसके बाद उनका शो. इनके बाद ही वो शादी का मन बनाएंगे.
ये भी पढ़ें:
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)