'चिंगारी' सुलगाने वाली कल्पना हुईं ख़ामोश

मशहूर फ़िल्ममेकर कल्पना लाज़मी का निधन हो गया है.

मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में उन्होंने आख़िरी सांस ली. रविवार सुबह क़रीब साढ़े चार बजे उनका निधन हुआ. वो लंबे समय से किडनी की समस्या से जूझ रही थीं.

बीते सप्ताह मंगलवार को उन्हें मुंबई के कोकिकलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनका अंतिम संस्कार रविवार को (आज) ओशीवारा में होगा.

कल्पना के भाई देव लाज़मी ने पीटीआई को बताया कि कल्पना को डायलिसिस पर रखा गया था. वो बीते तीन सालों से अस्पतालों के चक्कर लगा रही थीं.

रूदाली, दरमियां और दमन जैसी फ़िल्मों का सफल निर्देशन करने वाली कल्पना ने साल 2006 में अपनी आख़िरी फ़िल्म चिंगारी का निर्देशन किया था.

इस फ़िल्म में मिथुन चक्रवर्ती, सुष्मिता सेन ने मुख्य भूमिका निभाई थी.

मशहूर चित्रकार ललिता लाज़मी की बेटी कल्पना ने फ़िल्मकार श्याम बेनेगल के असिस्टेंट के तौर पर करियर की शुरुआत की थी.

उनके निधन पर बॉलीवुड के तमाम सितारों ने दुख ज़ाहिर किया है.

बॉलीवुड कलाकार हुमा कुरैशी ने उनके निधन से जुड़ी ख़बर को ट्वीट करते हुए लिखा,

"इस ख़बर को सुनकर मैं बहुत दुखी हूं. आज सुबह क़रीब साढ़े चार बजे कल्पना जी का निधन हो गया. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे."

हंसल मेहता ने शोक जताते हुए लिखा है..

"मुझे अभी अभी पता चला कि कल्पना हमारे बीच नहीं रहीं. जब वो दरमियां बना रही थीं तब मैंने उनके साथ बतौर एडिटर काम किया था. उन्हें हमेशा एक बेबाक़ और साहसी महिला के तौर पर याद किया जाएगा. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे."

रवीना टंडन ने कल्पना के साथ की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा है...

"आप हमें बहुत याद आएंगी कल्पना जी. ये आपके जाने का समय नहीं था पर ईश्वर करे कि आपको शांति मिले. दमन की शूटिंग के दौरान के ये पल अमानत हैं..."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)