You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
26 साल के अमरीकी रैपर ने क्यों की खुदकुशी?
जाने-माने अमरीकी रैपर मैक मिलर, कैलिफोर्निया स्थित लॉस एंजिल्स के पास अपने घर में मृत पाए गए हैं.
26 वर्षीय मैक की मौत ड्रग्स की ओवरडोज़ के कारण बताई जा रही है.
वह ड्रग्स की ख़तरनाक मात्रा लेने की बात पहले भी स्वीकार चुके हैं. हाल ही में उनकी एक एलबम रिलीज़ हुई थी और इसके लिए वो टूर पर थे.
मैक मिलर ने साल 2011 में आई अपनी एलबम के बाद काफी लोकप्रियता हासिल की थी.
साल की शुरुआत में मिलर का अपनी सिंगर गर्लफ्रैंड अरियाना ग्रांदे से ब्रेकअप हो गया था.
मैक और अरियाना की मुलाकात 2012 में हुई थी. दोनों ने एक कंसर्ट में साथ कई गानों पर परफॉर्म भी किया था.
नशे की गिरफ्त में मिलर
मई में रैपर मैक मिलर के ख़िलाफ मामला भी दर्ज किया गया था. उनपर ड्रग्स लेकर गाड़ी चलाने और हिट एंड रन का आरोप था.
मैक के प्रशंसकों ने अरियाना को गिरफ्तारी का ज़िम्मेदार ठहराया था. उसके बाद अरियाना ने सार्वजनिक तौर पर अपने "टॉक्सिक रिलेशन" के खत्म होने की बात कही थी.
उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा था, "मैं कोई बच्चा संभालने वाली दाई या मां नहीं हूं और किसी भी औरत को ये बनने की ज़रूरत नहीं है. इतने साल मैंने ये सोच-सोच कर गुज़ारे की वो नशा छोड़ देगा, लेकिन उसने ऐसा नहीं किया."
मिलर ने अपने करियर की शुरुआत बहुत जल्दी कर दी थी. पेंसिल्वेनिया में जन्मे मिलर का संगीत की तरफ झुकाव बचपन से ही था. उन्होंने पहला रैप 15 साल की उम्र में बनाया था.
लोकप्रिय होने के बाद उन्होंने 2013 में एमटीवी की एक रिएलिटी सिरीज़ में भाग लिया था. इसके बाद वो लॉस एंजिल्स चले गए, जहां उन्होंने कई जानेमाने कलाकारों के साथ मिलकर बहुत सी एलबम्स निकालीं.
कई बड़े सितारों ने मैक मिलर को श्रद्धांजलि दी है.
ये भी पढ़ें...
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)