You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
शाहरुख़ की बेटी सुहाना ख़ान की तस्वीर मैगज़ीन में छपने पर विवाद क्यों?
फ़ैशन और लाइफ़स्टाइल मैगज़ीन 'वोग' के भारतीय एडिशन के कवर पेज पर शाहरुख़ ख़ान की बेटी सुहाना ख़ान की तस्वीर छपी है.
लेकिन सोशल मीडिया पर इसकी आलोचना हो रही है.
कई लोगों ने लिखा है कि सुहाना ख़ान इस क़ाबिल नहीं हैं क्योंकि उन्होंने यहाँ तक पहुँचने के लिए कुछ नहीं किया है.
'वोग' मैगज़ीन के कवर पेज पर अक्सर टॉप मॉडल्स, अभिनेत्रियों और मशहूर हस्तियों की तस्वीरें छपा करती हैं.
मैगज़ीन से बातचीत में सुहाना ने ख़ुद को 'छात्रा, थियेटर प्रेमी और भविष्य की स्टार' बताया है.
इस फ़ैशन शूट का स्टाइल वोग इंडिया की फ़ैशन डायरेक्टर अनाइता श्रॉफ़ अदज़ानिया ने तैयार किया है, जो शाहरुख़ ख़ान की एक पुरानी दोस्त हैं.
यह सुहाना का पहला फ़ोटोशूट और इंटरव्यू है.
मैगज़ीन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर भी इस कवर पेज को साझा किया है और इसे 36,000 से ज़्यादा लाइक मिले हैं.
'स्वीकार करने योग्य नहीं'
इस पर नाराज़गी जताने वालों में काम के लिए स्ट्रगल कर रही अभिनेत्रियां भी शामिल हैं. उन्होंने अपने अनुभव भी साझा किए हैं.
श्रुति टंडन ने लिखा है, "ये एक ऐसी चीज़ है जो वजूद में नहीं होनी चाहिए, पर है. ये है- परिवारवाद. इतने एक्टर हैं लेकिन सेलिब्रिटी के बच्चे, जिनकी एक भी फ़िल्म रिलीज़ नहीं हुई, वोग इंडिया के कवर पेज पर हैं. यह स्वीकार करने योग्य नहीं है."
अभिनेत्री भूमिका छेड़ा ने लिखा, "मैं संघर्ष कर रही एक अभिनेत्री हूँ और मैं आपको बताती हूँ कि सुहाना ख़ान के वोग इंडिया के कवर पेज पर छपने से मैं और बाक़ी लोग क्यों ग़ुस्से में हैं. मैं डीडी-1 के एक शो, तीन डिजिटल विज्ञापनों और कुछ एपिसोड्स में काम कर चुकी हूँ. सुहाना ने जब वोग इंडिया के दफ़्तर में क़दम रखा तो किसी ने नहीं कहा कि आप इसकी योग्यताएँ पूरी नहीं करती हैं."
वोग को धन्यवाद: शाहरुख़
सुहाना ने इसी इंटरव्यू में अपने लिए नकारात्मक बातों पर जवाब भी दिया है.
उन्होंने कहा, "मैं ख़ुद से कहती हूँ कि नफ़रत करने वाले नफ़रत ही करेंगे. लेकिन मैं ईमानदारी से ये नहीं कह सकती कि मैं इन बातों से बिल्कुल बेअसर रहती हूँ."
सुहाना ने कहा, "ये परेशान करता है, लेकिन मैं ख़ुद से कहती रहती हूँ कि दूसरे लोगों की समस्याएँ इससे भी बड़ी हैं."
वोग ब्यूटी अवॉर्ड्स में ख़ुद शाहरुख़ ख़ान ने ही इस कवर को लॉन्च किया.
इस मौक़े पर शाहरुख़ ने कहा, "मेरे लिए हालात अच्छे रहे लेकिन बच्चे तो बच्चे ही होते हैं और इस बदलती दुनिया में उन्हें थोड़ी सहूलियत देने, ख़ुद पर यक़ीन करने और अपनी क़ीमत समझाने के लिए कई बार आपको दोस्तों की मदद की ज़रूरत होती है. इसलिए मैं वोग का धन्यवाद देता हूँ कि उन्होंने मेरी बेटी को अपने कवर पेज पर जगह दी."
शाहरुख़ ने ये भी कहा, "मैं उम्मीद करता हूँ कि ये न माना जाए कि सुहाना को ये इसलिए मिल गया क्योंकि वो शाहरुख़ ख़ान की बेटी है."
- यह भी पढ़ें| शाहरुख़ ख़ान के साथ, बीबीसी एक मुलाक़ात
मैगज़ीन से बात करते हुए शाहरुख़ ने ये भी कहा है कि वो अपने बच्चों को अपना लक्ष्य हासिल करने के लिए ख़ुद काम करते देखना चाहते हैं.
शाहरुख़ ने कहा, "हमारे कुछ दोस्त हैं जो हमारे बच्चों को अपना ही समझते हैं. वो उन्हें (सुहाना) लॉन्च करने को तैयार हैं. लेकिन मैं कहता रहता हूँ कि मैं नहीं चाहता कि उन्हें सितारे की तरह पेश किया जाए. मैं चाहता हूँ कि वे तब लॉन्च किए जाएं, जब वे ठीक-ठाक एक्टर बन जाएं."
इंटरव्यू में सुहाना ने बताया है कि वो अभिनेत्री बनने से पहले पढ़ाई ख़त्म करना चाहती हैं.
उन्होंने बताया कि वोग के कवर पेज पर छपने के प्रस्ताव पर उनके माँ-पिता ने उन्हें अच्छे से सोच लेने को कहा था.
उन्होंने कहा, "जब मेरे माँ-पिता ये प्रस्ताव लेकर आए तो मैं एक्साइटेड थी. मैं तुरंत हाँ कहना चाहती थी, लेकिन वो चाहते थे कि मैं सोचूं. क्योंकि ये एक सार्वजनिक चीज़ थी. वे चाहते थे कि मैं इससे आत्मविश्वास हासिल करूं, उसे खोऊं नहीं."
- यह भी पढ़ें | शाहरुख़ ख़ान की 52 बातें
सुहाना, भविष्य की स्टार?
इस कवर पेज की आलोचनाओं के बीच कुछ लोगों ने सुहाना का पक्ष भी लिया है.
सुहाना की तस्वीरें लेने वाले फ़ोटोग्राफ़र ने कहा कि वो मानते हैं कि सुहाना बहुत आगे जाएंगी.
उन्होंने कहा, "कैमरे के सामने वह कितनी सहज हैं, ये दिखाकर उन्होंने सबको हैरान कर दिया. बहुत कम मुझे ऐसा हुनर दिखता है. लोग चाहे जो सोचें, इसके लिए हुनर की ज़रूरत होती है. इस लड़की की राह बहुत चमकीली होने वाली है."
बीबीसी ने अमरीकी कंपनी कॉन्डे नास्ट से भी इसपर प्रतिक्रिया मांगी है. ये कंपनी ही वोग इंडिया छापती है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)