मैं नाप तोल कर नहीं बोलता, जो दिल में आता है वही बोलता हूं: सलमान ख़ान

इमेज स्रोत, Spice PR
- Author, सुप्रिया सोगले
- पदनाम, बीबीसी हिंदी के लिए
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान ख़ान अक्सर अपने बयानों के कारण विवादों में फंस जाते हैं. सलमान का कहना है कि वो वही बोलते हैं जो दिल में आता हैं, लेकिन कुछ लोग उसमें नकारात्मकता ढूंढ लेते हैं.
बीबीसी से रूबरू हुए सलमान खान ने बच्चों के बीच अपनी लोकप्रियता का कारण समझाते हुए कहा, "मुझे नहीं पता कि क्या कनेक्ट करता है. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं स्टार बनूंगा. मैं जैसा हूं, वैसा हू्ं. कोई दिखावा नहीं है. मुझमें नापतोल कर बोलने वाली स्टार क्वालिटी नहीं है. जैसा पूरा हिंदुस्तान बात करता है मैं भी वैसे ही बात करता हूं, जो दिल में आता है बोल देता हूं."
सलमान आगे कहते है,"मेरी बातों में नकारात्मकता नहीं होती लेकिन फिर भी लोग नकारात्मकता ढूंढ ही लेते है. जिसे लोग ग़लत तरीके से पेश करते हैं. फिर सोशल मीडिया या टीवी पर उन्हें दो-चार दिन की टीआरपी मिल जाती है और उनकी कमाई होती है. ये पूरा खेल है. पहले सिर्फ़ दूरदर्शन हुआ करता था जो सबसे साफ़ न्यूज़ चैनल है, पर अब बहुत सारे न्यूज़ चैनल हो गए हैं."
फ़िल्म रेस 3 में वो अपने दोस्त अनिल कपूर के साथ एक बार फिर नज़र आएंगे. अनिल कपूर के काम से सलमान खान काफ़ी प्रभावित है.

इमेज स्रोत, SPICE PR
सलमान खान का कहना है कि अनिल कपूर जब फ़िल्म इंडस्ट्री में आए थे तब वो उस दौर के हीरो की परिभाषा में फिट नहीं बैठते थे. लेकिन वो अपनी पीढ़ी के एक अकेले स्टार है जो हर दिन काम कर रहे है. इसका श्रेय सलमान उनके अनुशासन को देते है.
अनिल कपूर की बहुमुखी प्रतिभा पर टिप्पणी करते हुए सलमान कहते है, "वो पिता का रोल भी कर लेते है, मेरे दोस्त का रोल भी कर लेते है. वो एक फ़िल्म के लिए जो फीस लेते है उतना तो आज के यंग स्टार भी नहीं लेते, लेकिन वो फीस पूरी तरह से उचित है."
सलमान खान का मानना है कि अमिताभ बच्चन की जगह कोई ले सकता है तो वो अनिल कपूर है.
वो कहते हैं कि सुपरस्टार होने के बावजूद बच्चन साहब ने जिस तरह का किरदार मोहबतें फ़िल्म में किया वैसा ही अनिल कपूर कर रहे हैं.

इमेज स्रोत, SPICE PR
'पिता का रोल करने में अभी वक्त लगेगा'
सलमान खान फ़िल्मों में पिता का किरदार निभाने को तैयार है, लेकिन उनका कहना है कि ऐसे किरदार के लिए उन्हें और 20-25 साल लगेंगे.
सलमान खान की फ़िल्में 100 करोड़ से अधिक कमाई करने के लिए जानी जाती है.
लेकिन सलमान खान कहते हैं कि वो फ़िल्म में अकेले कुछ नहीं कर सकते. वो सबकुछ लेखक, निर्देशक, सह कलाकार के सपोर्ट से ही कर पाते हैं.

इमेज स्रोत, SPICE PR
'बिज़नेस मैन नहीं हूं'
सलमान ने साफ़ किया कि वो बिज़नेस मैन नहीं है और फ़िल्मी कारोबार का बस बुनियादी ढांचा समझते है.
वो कहते हैं कि मैं उनता अभिनय जानता हूं जितने में मेरा काम चल जाए. पर लेखक परिवार से संबंध होने के कारण उन्हें अच्छे स्क्रिप्ट का चयन करना आता है.
सलमान का कहना है की वो भाग्यशाली है कि उन्होंने अपने तीन दशक के करियर में बुरा वक़्त नहीं देखा है.
उनकी फ़िल्में फ्लॉप भी होती हैं, फिर भी उनके फैन का प्यार बरक़रार रहता. फैन के इस प्यार को वो ऊपरवाले की देन मानते है.
सलमान खान अपने अनोखे डांस स्टाइल के लिए जाने जाते है.
पर उनका मानना है कि हिंदी फ़िल्मों में डांस में बहुत बदलाव आए है, इसलिए रेमो डिसूजा की डांस फिल्म के लिए वो फिलहाल तैयार नहीं है.

इमेज स्रोत, SPICE PR
सलमान कहते है," मैं फ़िल्मों में डांस करना पसंद नहीं करता. आजकल जिमनास्टिक, बिबोइंग, सर केबल डांस जैसा पता नहीं क्या-क्या आ गया है. ये बहुत अलग और मुश्किल है. रेमो की डांस फ़िल्म के लिए मुझे एक साल की डांस की प्रैक्टिस करनी पड़ेगी."
सलमान खान को वो डांस पसंद है जिसमे 98% हिंदुस्तानी डांस हो.
रेमो डिसूजा के निर्देशन में बनी रेस 3 में सलमान के साथ अनिल कपूर, बॉबी देओल, जैकलिन फ़र्नांडीस, डेज़ी शाह, साक़िब सलीम और फ्रेडी दारुवाला अहम भूमिका में नज़र आएंगे. फ़िल्म 15 जून को रिलीज़ होगी.
ये भी पढ़ें...
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहाँ क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












