You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
नहीं रहे बॉलीवुड के रोमांटिक हीरो शशि कपूर
जाने-माने फ़िल्म अभिनेता, निर्माता और निर्देशक शशि कपूर नहीं रहे. वे 79 बरस के थे. बीते कुछ समय से वे किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे. मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में सोमवार शाम पांच बजकर 20 मिनट पर उनका निधन हुआ.
सत्तर और अस्सी के दशक में उन्हें बड़े पर्दे पर रोमांस के स्क्रीन आयकन के तौर पर देखा जाता था.
उन्होंने कई हिंदी और अंग्रेज़ी फिल्मों में काम किया था. हालांकि शशि कपूर फ़िल्म उद्योग में लंबे समय सक्रिय नहीं थे. लेकिन जब जब फूल खिले (1965), वक्त (1964), अभिनेत्री (1970), दीवार (1975), त्रिशूल (1978), हसीना मान जाएगी (1968) जैसी फ़िल्में आज भी पसंद के साथ देखी जाती हैं.
कपूर खानदान
शशि कपूर के भतीजे रणधीर कपूर ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, "उन्हें कुछ सालों से किडनी की समस्या थी. बीते कुछ सालों से वे डायलसिस पर थे. मंगलवार सुबह उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा."
बतौर निर्माता भी शशि कपूर ने बॉलीवुड की कुछ बेहतरीन फ़िल्मों का निर्माण किया था. इनमें जुनून (1978), कलियुग (1980), 36 चौरंगी लेन (1981), विजेता (1982), उत्सव (1984) जैसी फिल्मों का नाम लिया जाता है.
थिएटर और फिल्म जगत के बड़े नाम पृथ्वीराज कपूर के यहां शशि कपूर का जन्म 18 मार्च, 1938 को हुआ था. पिता के मार्गदर्शन में शशि चार साल की उम्र में रंगमंच पर आ गए थे. चालीस के दशक के आख़िर में शशि कपूर ने बतौर बाल कलाकार काम करना शुरू कर दिया था.
फिल्म करियर
इनमें राज कपूर अभिनीत आग (1948) और आवारा (1951) उल्लेखनीय नाम हैं. इन फिल्मों में शशि कपूर ने राज कपूर के बचपन का रोल निभाया था. पचास के दशक में शशि कपूर ने बतौर सहायक अभिनेता काम करना शुरू कर दिया.
बतौर मुख्य अभिनेता शशि कपूर ने 1961 में धर्मपुत्र से बड़े पर्दे पर कदम रखा. उन्होंने अपने करियर में 116 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया. उन्हें 2011 में पद्म भूषण से और 2015 में दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)