पिता के सामने कभी चुम्बन नहीं करूँगाः धवन

    • Author, सुप्रिया सोगले
    • पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए

'स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर' से लेकर 'बद्रीनाथ की दुल्हनियां' तक वरुण धवन ने पाँच साल में 8 फ़िल्में की हैं और सभी फ़िल्मों ने अच्छा व्यवसाय किया है, लेकिन धवन खुद को स्टारडम की रेस में नहीं मानते.

धवन ने बीबीसी से कहा, "स्टारडम लोगों की शुभकामनाएं हैं. दर्शकों का प्यार है. इसे बनाने में अरसा लग जाता है और अगर कुछ ऐसा-वैसा कर दिया तो उसे गंवाने में वक़्त भी नहीं लगता. मुझे जितना भी प्यार मिला है मैं खुश हूँ."

वो कहते हैं, "आठ फ़िल्मों में मैं सुपरस्टार की लीग में नहीं आ सकता. हम बात कर रहे हैं रजनीकांत, शाहरुख़ ख़ान, सलमान ख़ान, आमिर ख़ान और अक्षय कुमार जैसे सुपरस्टार की. सुपरस्टार इतने जल्दी नहीं बनते. कम से कम 10-15 साल लगेंगे. अगर ऐसा ही करियर चलता रहा तो उनके लीग में शामिल भी हो सकता हूँ."

सलमान से तुलना?

वरुण धवन अपनी आगामी फ़िल्म 'जुड़वा-2' में सलमान ख़ान की 1997 में आई फ़िल्म 'जुड़वा' का यादगार क़िरदार निभाएंगे.

वरुण का कहना है, "जब ये फ़िल्म साइन की थी तो मेरे ज़हन में ये ख्याल आया था. सलमान ख़ान के साथ तुलना ठीक है. तुलना वैसे भी होती रहती है, पर मेरे लिए ये बिल्कुल नई फ़िल्म थी. कॉमेडी करने का मुझे बड़ा पैमाना मिला. कई आइकोनिक सीन करने में बहुत मज़ा आया पर बहुत मेहनत लगी. मेरा मक़सद सिर्फ़ लोगों का मनोरंजन करना है."

वरुण अपनी इस फ़िल्म के लिए सलमान ख़ान से भी बात कर चुके हैं.

ख़ान की सलाह

वो कहते हैं, "सलमान ने मुझे कोई सलाह नहीं दी और ना ही कभी देंगे. उन्होंने बस मुझसे कहा कि "टन टना टन" गाने का जो स्टेप है उसे ख़राब ना करूं."

फ़िल्म के लिए सलमान ख़ान ने वरुण धवन को वो जीन्स दीं, जो उनके क़िरदार राजा के लिए इस्तेमाल हुईं थीं.

वरुण का मानना है कि सलमान ख़ान के फ़ैन्स फ़िल्म देखने जाएंगे तो सिर्फ़ उनकी जीन्स ही देखेंगे.

अपने पिता और निर्देशक डेविड धवन के साथ दूसरी फ़िल्म कर रहे वरुण का मानना है कि वो ऐसा अभिनय निकलवाते हैं जो कोई निर्देशक नहीं निकाल सकता.

वो कहते हैं, "मैं खुशकिस्मत हूँ की मैं उनका बेटा हूँ और वो बहुत बड़े और सफ़ल निर्देशक हैं. मुझे उनके साथ काम करने का भी मौका मिला. उनकी फ़िल्मों में अभिनेता की मेहनत दिखती है."

वो कहते हैं, "मैं बतौर अभिनेता अपना काम कर रहा था. मैं मस्ती के लिए पिता के सामने कभी भी चुंबन नहीं करूँगा."

डेविड धवन द्वारा निर्देशित 'जुड़वां-2' में वरुण धवन के साथ जैकलीन फर्नांडिस और तापसी पन्नू रोमांस करती नज़र आएगीं. फ़िल्म 29 सितम्बर को रिलीज़ होगी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)