You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
राजकपूर के आरके स्टूडियो में भयंकर आग
शनिवार को मुंबई के मशहूर आरके स्टूडियो में आग लगने से टीवी रियलिटी शो 'सुपर डांस सीज़न-2' का सेट पूरा जलकर ख़ाक हो गया.
इस स्टूडियो को राज कपूर ने 1948 में मुंबई के चेंबूर में स्थापित किया था.
इस घटना में किसी के हताहत होने की ख़बर नहीं है. आग बुझाने के लिए दमकल की छह गाड़ियों और पानी के पांच टैंकर लगाए गए थे.
यहां 'सुपर डांस सीज़न-2' के कुछ एपिसोड फ़िल्माए गए थे, लेकिन शनिवार को शूटिंग की कोई योजना नहीं थी.
ये शो सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न पर 30 सितम्बर से प्रसारित होने वाला है और इसके कई एपिसोड पहले ही फ़िल्माए जा चुके हैं.
आगजनी की घटना पर ऋषि कपूर ने ट्वीट कर दुख जताया है.
'दुखद है'
उन्होंने ट्वीट किया, "दुखद है, आरके स्टूडियो में भयंकर आग लग गई जिसमें स्टेज-1 तबाह हो गया. शुक्र है कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ."
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा है, "एक स्टूडियो तो दोबारा बनाया जा सकता है, लेकिन इससे जुड़ी अमूल्य यादें और आरके फ़िल्म के सभी कॉस्ट्यूम का ख़त्म होना हम सबके लिए दुखद है. आग में सबकुछ बर्बाद हो गया."
मुंबई फ़ायर ब्रिगेड प्रमुख पीएस रहांगडाले ने कहा कि आग दोपहर बाद क़रीब 2.20 बजे लगी थी.
उन्होंने बताया, "शाम तक आग पर काबू पा लिया गया था और अब इमारत को ठंडा करने का काम किया जा रहा है. घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है."
इमारत के बेसमेंट से आग शुरू हुई थी और जल्द ही ये एक बड़े हिस्से में फैल गई. इमारत से काला धुआं और आग की लपटें निकल रही थीं.
यहीं बनी थीं कई मशहूर फ़िल्में
इसी स्टूडियो में राज कपूर, उनके भाई और बच्चे दशकों तक कई फ़िल्मों की शूटिंग कर चुके हैं और कई यादगार फ़िल्में दे चुके हैं.
यहां आरके बैनर के तले 'आग', 'बरसात', 'आवारा', 'श्री 420', 'जिस देस में गंगा बहती है', 'मेरा नाम जोकर', 'बॉबी', 'सत्यम शिवम् सुंदरम्', 'राम तेरी गंगा मैली' जैसी कई यादगार फ़िल्में शूट हुई थीं.
आरके बैनर के तले सबसे अंतिम फ़िल्म बनी थी, 'आ अब लौट चलें.' इस फ़िल्म के निर्देशन में ऋषि कपूर ने भी हाथ आज़माया था.
जब राजकूपर का 1988 में देहांत हुआ तो उनके सबसे बड़े बेटे रणधीर कपूर ने इस स्टूडियो का ज़िम्मा संभाला.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)