रणबीर कपूर की भाई-भतीजावाद पर दो टूक

बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर कटरीना कैफ़ के साथ शनिवार शाम अपनी अगली फ़िल्म 'जग्गा जासूस' के प्रमोशन को लेकर फ़ेसबुक लाइव कर रहे थे.

इस दौरान अभिनेत्री कंगना रनौत ने बॉलीवुड में जिस भाई-भतीजावाद के मुद्दे को उठाया था उससे जुड़े सवाल का भी उन्हें सामना करना पड़ा.

हालांकि रणबीर कपूर इस सवाल से बचते नहीं दिखे, बल्कि उन्होंने खुलकर जवाब दिया. कंगना ने करण जौहर से बातचीत में बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद का मुद्दा उठाया था.

'ऐ दिल है मुश्किल' के इस अभिनेता ने इस बात को स्वीकार किया कि बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद है.

रणबीर कपूर ने कहा, ''यह हर जगह है लेकिन फ़िल्म इंडस्ट्री में ज़्यादा है. लेकिन मैं इसे कैसे देखता हूँ, इसे अपने परिवार के संदर्भ में ही बोल सकता हूँ. मुझे पता है कि मेरे परदादा ने कड़ी मेहनत की थी. इस मेहनत के कारण पेशेवर जीवन में उनके बच्चों को भी मौक़े मिले.''

रणबीर ने आगे कहा, ''मैं भी अपने बच्चों के लिए कड़ी मेहनत करना चाहूंगा ताकि उन्हें बढ़िया मौक़ा, प्लेटफ़ॉर्म और पहली फ़िल्म अच्छी मिल सके. इसके बाद फिर आपकी प्रतिभा पर निर्भर करता है. इसलिए मैं ईमानदारी से कहता हूं कि बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद है.''

रणबीर कटरीना के फ़ेसबुक पेज पर लाइव थे. इस दौरान दोनों ने आपस में भी ख़ूब बात की. कटरीना ने रणबीर कपूर के इस जवाब की तारीफ़ भी की.

रणबीर ने 'जग्गा जासूस' फ़िल्म के बारे में कहा कि इसकी शूटिंग में तीन साल लगे.

रणबीर ने कहा कि तीन साल का वक़्त काफ़ी मुश्किल रहा. वहीं कटरीना ने कहा कि उनके लिए रणबीर के साथ शूटिंग काफ़ी मुश्किल रही.

'जग्गा जासूस' का निर्देशन अनुराग बासु ने किया है. 'जग्गा जासूस' 14 जुलाई को भारतीय सिनेमाघरों में आ रही है. रणबीर कपूर अभी राजकुमार हिरानी के साथ संजय दत्त के जीवन पर बन रही फ़िल्म में काम कर रहे हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)