You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
हंसी-मज़ाक से गंभीर मुद्दों पर बात करती ये वेब सिरीज़
- Author, सुमिरन प्रीत कौर
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता
अब मनोरंजन ऐसे बदल रहा है कि हर किसी के पास अपना एक स्क्रीन है जहाँ आप तय करेंगे कि क्या देखना है. धीरे-धीरे ही सही अब बहुत ज़्यादा लोग इंटरनेट के माध्यम से मनोरंजन का ज़रिया बदल रहे हैं.
इंटरनेट पर बहुत सी वेब सिरीज़ और छोटे-छोटे वीडियो आ रहे हैं. ये वेब सीरीज़ अलग अलग तरह की हैं. कुछ आपको गुदगुदाएंगी तो कुछ आपको सोचने पर मजबूर करेंगी. आइए चलें इंटरनेट की दुनिया में.
समाज की सोच को बदलती वेब सिरीज़
हाल के कुछ समय में जो वेब सिरीज़ मशहूर हुई हैं, उनमें शामिल हैं 'लिट्ल थिंग्स', 'सेक्स चैट विद पप्पू एंड पापा', 'गर्ल इन द सिटी', 'द अदर लव स्टोरी' , 'पर्मानेंट रूम मेट्स', 'बेक्ड' और 'द ट्रिप'. इनकी कहानियों के क़िरदार ज़्यादातर जवान लोग हैं.
द अदर लव स्टोरी
ये कहानी है दो लड़कियों के बीच प्रेम की. इस कहानी से आपको पता चलेगा कि क्या-क्या दिक्कतें हैं जिनका सामना समलैंगिक लोगों को करना पड़ता है.
जेएलटी फ़िल्म्स की 'द अदर लव स्टोरी' की निर्देशक रूपा राय कहती हैं, ''हर कहानी लिए अब एक नया माध्यम है . इंटरनेट एक ऐसा माध्यम है जहाँ आपको उतनी रोक टोक नहीं, सेंसरशिप नहीं. हम कोई बदलाव नहीं लाना चाहते थे लेकिन हमें लगा कि इस बारे में बात होनी चाहिए.''
उन्होंने कहा, ''यह एक कहानी है जिसको लोगों तक पहुँचाना चाहिए. कहानी जिसे बताने से लोग कतराते हैं. मैं ये कहानी कुछ टीवी निर्माताओं के पास लेकर गई लेकिन मुझे ना कर दिया गया.''
तो क्या कलाकारों को ऐसा लगता है कि उनकी ऑडियन्स में कमी होगी?
'द अदर लव स्टोरी' की मुख्य अभिनेत्रियों में से एक श्वेता गुप्ता कहती हैं कि उन्हें इस सिरीज़ की कहानी एक सामान्य कहानी लगी. उन्होंने कहा, "ये एक प्यार की कहानी है. अगर मुद्दा या कहानी रोचक हो तो लोगों को पसंद आएगी.''
उन्होंने कहा, ''हालांकि दर्शक उतने नहीं जितने टीवी पर हैं, पर हर माध्यम के दर्शक होते हैं. हमें बहुत लोगों को प्यार मिला. बल्कि ऐसे लोग हमारे बारे में जानते हैं जो दूसरे देश के हैं. एक कलाकार के रूप में मैंने वो क़िरदार निभाया जिसे दूसरे लोग निभाने से हिचक रहे थे."
जहाँ अलग-अलग लोग वेब सीरीज़ के ज़रिए अपनी कहानी बता रहे हैं तो यश राज फ़िल्म भी इस गिनती में शामिल हुआ. कुछ वक़्त पहले यश राज फ़िल्म्स के 'वाय फ़िल्म्स' ने एक वेब सिरीज़ शुरू की जिसका नाम है 'सेक्स टॉक्स विद पप्पू एंड पापा'. ये एक हास्य युक्त तरीका है कहानी बताने का.
इस कहानी में ये दिखाया गया है कि किस तरह आप बच्चों से सेक्स जैसे मुद्दों पर बात करें. ये वेब सिरीज़ इस मुद्दे को छूता है मगर मज़ेदार तरीके से.
छोटे वीडियो
आजकल एक अलग तरह की सिरीज़ आ रही है जिसमें थीम एक होता है लेकिन कहानी अलग अलग. 'फ़िल्टर कॉपी' और 'फैस्टिवेल' ऐसे ही वीडियो हैं जिनमें गुल पनाग और श्रुति सेठ हैं.
इसमें आपको देखने को मिलेगा कि किस तरह से औरतें बोलना कुछ चाहती हैं और समाज से हिचक के कारण कह कुछ और जाती हैं.
गुल पनाग के मुताबिक, "अगर किसी गंभीर मुद्दे को हंसी मज़ाक से बताओ तो संदेश और अच्छे तरीके से लोगों तक पहुंचता है. जहाँ तक वेब सिरीज़ की बात है तो लोग अब एक समय पर दो तीन काम करते हैं तो मल्टिटास्किंग होती है.''
उन्होंने, ''और उसमें लोग मनोरंजन के लिए छोटे-छोटे वीडियो देखते हैं. कभी मीटिंग के बीच तो कभी फ़ोन पर बात करते हुए. टीवी पर जो कार्यक्रम आते हैं वो एक निर्धारित समय पर आते हैं, लेकिन इंटरनेट पर अपनी मर्ज़ी से देखो."
इंटरनेट पर अब सोशल मीडिया के लिए छोटे वीडियो बनते हैं जो एक या दो मिनट से ज़्यादा लंबे नहीं होते.
आख़िर इस भाग-दौड़ भरी दुनिया में मनोरंजन की नई जगह बनाने की ख़ूब कोशिश हो रही है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)