जस्टिन बीबर: थैंक्यू इंडिया, मैं फिर आऊंगा

बीबर

इमेज स्रोत, EPA

बुधवार को इंटरनेशनल पॉप सिंगर जस्टिन बीबर के फ़ैन्स का इंतज़ार ख़त्म हुआ.

म्यूज़िक कॉन्सर्ट के लिए भारत आए जस्टिन बीबर ने बुधवार की शाम मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडिम में परफ़ॉर्म किया.

कनाडा के पॉप सिंगर जस्टिन बीबर के परफ़ॉर्मेंस का भारत में बड़ी बेसब्री से इंतज़ार हो रहा था. उनके आने से पहले ही इस पर चर्चा का बाज़ार गर्म था.

बुधवार शाम 8.15 बजे जस्टिन बीबर मंच पर पहुंचे तब उनके फ़ैन्स में ज़बरदस्त उत्साह था.

कॉन्सर्ट के दौरान बीबर ने 'सॉरी', 'कोल्ड', 'वॉटर', 'आई विल शो यू', 'व्हेयर आर यू नाउ', 'ब्वॉय फ़्रेंड' और 'बेबी' जैसे अपने इंटरनेशनल हिट गानों से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया.

बताया जाता है कि 50 हज़ार से ज़्यादा दर्शकों से स्टेडियम खचाखच भरा हुआ था. स्टेडियम में लगातार जस्टिन-जस्टिन का स्वर सुनाई पड़ रहा था.

क़रीब दो घंटे तक प्रशंसकों का भरपूर मनोरंजन करने के बाद जस्टिन बीबर ने कहा ,'' थैंक्यू इंडिया, मैं फिर आऊंगा.''

बीबर फैन

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, बीबर का इंतज़ार करती फ़ैन

बीबर जहां जहां गए उनके प्रशंसक उनका इंतज़ार करते देखे गए.

बीबर फैन

इमेज स्रोत, Reuters

इससे पहले मुंबई पहुंचे जस्टिन बीबर ने अनाथालय के कुछ गरीब बच्चों के साथ वक्त गुज़ारा और वो मुंबई के एक मॉल में भी गए.

बीबर

इमेज स्रोत, Reuters

जस्टिन बीबर के दीवाने सिर्फ़ युवा और लड़के लड़कियां ही नहीं बल्कि कई मशहूर बॉलीवुड कलाकार भी हैं.

रवीना

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, कॉनसर्ट देखने पहुंची रवीना टंडन

बीबर को परफ़ॉर्म करता देखने के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट, श्रीदेवी, जैकलीन फ़र्नांडिस, बिपाशा बसु, रवीना टंडन, महिमा चौधरी, मलाइका अरोड़ा और फ़िल्म निर्माता-निर्देशक अरबाज़ खान भी पहुंचे थे.

मलाइका और अरबाज़

इमेज स्रोत, AFP

जस्टिन बीबर को देखने के लिए इन सितारों के बच्चे भी पहुंचे थे.

मुंबई में उनका कार्यक्रम वर्ल्ड टूर का हिस्सा था.

बीबर

इमेज स्रोत, EPA

अपने इस दौरे में उन्होंने दुनिया में मोहब्बत की निशानी के तौर पर मशहूर आगरा के ताजमहल को देखने की भी इच्छा ज़ाहिर की है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)