दिल्ली में रेप की घटनाओं पर क्या बोलीं रवीना

इमेज स्रोत, Crispy Bollywood
रवीना टंडन 'मातृ' से एक बार फिर बड़े पर्दे पर लौट रही हैं. फ़िल्म मातृ का ट्रेलर लॉन्च हो गया है. फ़िल्म के निर्देशक हैं अश्तर सईद.
रवीना टंडन ट्रेलर में एक्शन करती नज़र आ रही हैं. इस फ़िल्म की कहानी दिल्ली में हुई बलात्कार की एक काल्पनिक घटना से जुड़ी है.
ट्रेलर में अख़बार की एक हैडलाइन में लिखा है ''डेल्ही द रेप कैपिटल ऑफ़ इंडिया''.
इस पर रवीना टंडन कहती हैं, ''मैं ये नही कहूँगी कि दिल्ली में पुलिस सिस्टम ठीक नहीं है अगर आप किसी भी राज्य के आंकड़े देखेंगे तो आप पाएंगे कि ऐसी घटनाएं हर राज्य में होती हैं. हां, दिल्ली में कुछ ऐसी भयानक घटनाएं हुईं जिन पर मीडिया ने ज़्यादा ध्यान दिया. आप ये भी कह सकते है कि दिल्ली का मीडिया ज़्यादा जागरूक है.''

इमेज स्रोत, AFP
महिलाओं के प्रति मर्दों के नज़रिए पर रवीना कहती हैं, ''हम औरतों को बचपन से ही अपने बच्चों को कमज़ोर लोगों की मदद करना सिखाना चाहिए. हम बचपन से ही अपने लड़कों को ये सिखाएं कि जो महिला आपके बगल में बैठी है वो किसी की बहन, किसी की बेटी या किसी की माँ या फिर आपकी दोस्त है. ये न सोचें कि अरे ये तो दूसरे घरों में होता है तो हम क्यों परवाह करें. ये सोच बदलनी चाहिए.''
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)








