करोड़ों दिलों की धड़कन अडेल अब शादीशुदा

इमेज स्रोत, Getty Images
महीनों तक उनके एक से दो होने की ख़बरें सुर्खियों में बनी रहीं और आख़िरकार सिंगर अडेल ने इस राज़ पर से पर्दा उठा ही दिया.
ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन में सिंगर अडेल ने स्टेज से दुनिया को ये बताकर चौंका दिया, "मैं अब शादीशुदा हूं." सिंगर अडेल और सिमोन कोनेकी अब एक हैं.
वे उस वक्त अपने एल्बम 'समवन लाइक यू' के बारे में बात कर रही थीं. हालांकि इस बात को लेकर लंबे समय से अफ़वाहों का बाज़ार गर्म था कि इस जोड़े ने शादी कर ली है.
अडेल ने अपना ग्रैमी अवॉर्ड भी अपने पति को समर्पित कर दिया. अडेल और सिमोन का एक बेटा भी है चार साल का एंजेलो.
अपनी शादी के बारे में बात कर रहीं अडेल का वीडियो सोशल मीडिया पर ख़ूब शेयर किया जा रहा है.
अडेल ने शादी का ज़िक्र करते हुए उन लम्हों के बारे में बताया जब उन्होंने अपने क़रीबी लोगों को 'समवन लाइक यू' गाकर सुनाया था.

इमेज स्रोत, ROBYN BECK/AFP/Getty Images
उन्होंने कहा, "मैं उनकी आंखों में देख सकती थी. मानो वे इसे अपने हेडफोन पर सुन रहे हों और ये उन्हें किसी की याद दिला रहा हो. मैं बस यही याद रखना चाहती हूं कि किसी रिश्ते की शुरुआत में कैसा महसूस होता है. इस गीत की प्रेरणा इसी से मिली है."
स्टेज पर अडेल की बातें जारी रहीं, "क्योंकि रिश्ता टूटना कितना ख़राब हो सकता है... जब आप पहली बार किसी के प्यार में पड़ते हैं तो वो जिंदगी का सबसे प्यारा एहसास होता है और मुझे इस एहसास की आदत है."
और टूटे दिल पर अडेल ने कहा, "बेशक मैं उन एहसासों को नहीं जी सकती क्योंकि अब मैं शादीशुदा हूं."












