You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
बॉस के साथ सोने से इनकार करने पर गई नौकरी: ऑस्कर विजेता अभिनेत्री
ऑस्कर पुरस्कार विजेता अभिनेत्री जेन फ़ोंडा ने स्वीकार किया है वो रेप सर्वाइवर हैं.
ऑस्कर विजेता ब्री लार्सन के साथ द एडिट को दिए एक साक्षात्कार में उन्होंने बचपन में यौन शोषण का शिकार होने की बात कही.
79 साल की फ़ोंडा ने कहा कि वो यौन शोषण से इनकार करने पर एक बार उन्हें नौकरी से भी हटना पड़ा था.
उन्होंने कहा कि 'तुच्छता के एहसास' के साथ बड़ी हुईं क्योंकि उनकी ज़िंदगी में जितने पुरुष थे वो पुरुष प्रधान समाज व्यवस्था के शिकार थे.
फ़ोंडा के अनुसार, "पुरुष प्रधान समाज महिलाओं पर क्या कहर बरपाता है, मैं इस बात की नज़ीर हूं. मेरा बलात्कार किया गया, बचपन में मेरा यौन शोषण किया गया."
साक्षात्कार में उन्होंने आगे बताया, "मुझे इसलिए नौकरी से निकाल दिया गया कि मैंने बॉस के साथ सोने से इनकार कर दिया था और मुझे हमेशा लगा कि ये मेरी ग़लती थी कि मैंने सही बात नहीं की या कही."
फ़ोंडा लबें समय तक महिला अधिकारों की कार्यकर्ता और वकील रही हैं. वो लॉस एंजेल्स में रेप फ़ाउंडेशन एंड रेप ट्रीटमेंट सेंटर की सपोर्टर भी हैं.
उन्होंने कहा कि "मैं एसी लड़कियों को जानती हूं, जो रेप का शिकार हुईं और उन्हें ये भी पता नहीं था कि ये रेप था. वो सोचती हैं कि मुझसे ही ग़लती हुई होगी क्योंकि शायद मैंने सही तरीके से 'नो' नहीं बोला था."
उनके अनुसार, "महिला आंदोलनों की सबसे बड़ी बात ये रही है कि इसने हमें इस बात का अहसास कराया कि रेप या शोषण में ग़लती हमारी नहीं है."
फ़ोंडा ने 2014 में अपनी मां फ्रांसिस फ़ोर्ड सेमूर के बारे में बताया था कि आठ साल की उम्र में यौन शोषण की शिकार हुई थीं. जब फ़ोंडा 12 साल की थीं, उनकी 42 वर्ष की उम्र में उनकी मां ने आत्महत्या कर ली थी.