You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
'शाहरुख़ खान मेरे भाई जैसा है '
करण जौहर की फ़िल्म 'कुछ कुछ होता है' में फिल्म की एक नायिका दूसरी नायिका अंजली से कहती है कि "जाओ दिल की बात बोल दो". बड़े पर्दे पर प्रेम कहानियां बताने वाले करण जौहर खुद के दिल की बात खुलकर बोलने से कतराते हैं . अब एक किताब के ज़रिए कुछ ऐसी बातें सामने आई जो करण जौहर की एक अलग ही तस्वीर दिखाती है .
करण एक बेहतरीन फ़िल्म निर्देशक और निर्माता है. बड़े परदे पर तो ये अपनी कहानी बखूबी बताते हैं पर असल ज़िन्दगी में कहानी बिल्कुल अलग. इनकी ज़िंदगी पर लिखी किताब आ रही है - "अनसूटेबल बॉय" जो इन्होंने खुद और सह लेखिका पूनम सक्सेना ने मिल के लिखी है . बातें कुछ ऐसी कि आप सोचेंगे कि क्या ये वही करण है जो टीवी पर बिंदास बातें करते दिखते हैं .
'करण वो तीन शब्द नहीं बोलेगा'
इस किताब के ज़रिये बिना कुछ कहे उन्होंने बहुत सी बातें बोल दी, बहुत से सवालों के जवाब दिए. "टाइम्स ऑफ़ इंडिया" ने "पेंगुइन इंडिया" से अनुमति लेकर इस किताब के थोड़े से अंश छापे.
उसमें कुछ ऐसा लिखा है- "ये सब जानते हैं कि मेरा झुकाव लड़की की तरफ़ है या लड़के की तरफ़ . मुझे चिल्ला चिल्ला के सच्चाई बताने की ज़रूरत नहीं . मैं जिस देश में रहता हूँ वहाँ अगर मैंने कुछ खुल के बोला तो मुझे जेल हो सकती है. ये कारण है कि करण वो तीन शब्द नहीं बोलेगा जो लोग उसके बारे में पहले से जानते हैं . जब मैं सुबह उठता हूं तो लोगों ने सोशल मीडिया पर बहुत कुछ लिखा होता है , 'होमोफोबिया' से सम्बंधित. वो कहते हैं- मैं समाज को गन्दा कर रहा हूँ."
करण के चैट शो में लोग आते हैं , बातें बोल जाते हैं लेकिन ये बहुत सी बातें न बताना ही बेहतर समझते हैं . वह कहते हैं , "अगर मैं अदालत के चक्कर में फ़ंस गया तो काम रूक सकते हैं. मेरी एक कंपनी है, कुछ लोग मेरे लिए काम करते हैं , उनके प्रति मेरी कमिटमेंट है . मुझे उनको जवाब देना है."
शाहरुख़ खान मेरे भाई जैसा है
जहाँ तक उनके करीबी दोस्त शाहरुख़ खान की बात है, वो कहते हैं कि जब लोग उनके बारे में सोशल मीडिया पर अजीब बातें लिखते हैं तो दिल दुखता है.
वो कहते हैं, "जब लोग मेरे और शाहरुख खान के रिश्ते के बारे में अजीब तरह से बात करते तो मुझे चोट पहुँचती थी. जब मैं एक इंटरव्यू दे रहा था तो मुझसे पूछा गया -"ये अनोखा रिश्ता है आपका."
मुझे गुस्सा आया और मैंने कहा कि अगर आपके और आपके भाई के बारे में कोई ऐसा सवाल करे तो? जो मेरा इंटरव्यू ले रहा था वो ही गुस्सा हो गया."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)