भद्दी नाक ने शाहरुख को दिलाई शोहरत

बॉलीवुड में अपनी नाक को खूबसूरत बनाने के लिए सितारे जमकर पैसा बहाते हैं लेकिन शाहरुख ख़ान कहते हैं कि भद्दी नाक ने ही उन्हें शोहरत के शिखर पर पहुंचा दिया.

बॉलीवुड में 25 साल पूरे करने के मौके पर समर ख़ान की लिखी किताब 'SRK-25 इयर्स ऑफ लाइफ़' की लॉंच हुई.

शाहरुख़ ने कह, "जब मैं हेमा जी के साथ फ़िल्म 'दिल आशना है' कर रहा था, तब उन्होंने मुझसे कहा था कि तुम्हें यह फ़िल्म तुम्हारी नाक की वजह से मिल रही है. क्योंकि यह बाक़ी सबसे अलग है."

शाहरुख़ बताते हैं, "हेमा जी की इस बात से मुझे काफ़ी हैरानी हुई थी, क्योंकि मैं अपनी जिस नाक को सबसे छुपाता घूमता था वही हेमा जी को पसंद आ गई."

वे कहते हैं, "ऐसे बहुत कम लोग होते हैं जिनको ड्रीम गर्ल से कॉम्पलीमेंट सुनने को मिलते हैं. मैं उनमें से एक हूं."

शाहरुख़ ने अपने करियर को जीत का जूनून बताते हुए कहा, "25 साल पहले जब मैं बॉलीवुड में आया था तो मैं भी एक आम लड़के की तरह ही था. जिसकी आंखो में सपने थे और दिल में जुनून.! इसी जूनून ने मुझे इस मुका़म तक पहुंचा दिया."

जीवन के 51 साल पूरा कर चुके शाहरुख़ ख़ान के मुताबिक़, "जीवन के उतार-चढ़ाव से मैंने इतना कुछ सीख लिया है कि सफलता और असफलता को आराम से मैनेज कर सकता हूं."

बता दें कि शाहरुख़ की पिछली दो फ़िल्में 'दिलवाले' और 'फैन' बॉक्स ऑफ़िस पर फ्लॉप हो गई थी.

इस महीने उनकी फ़िल्म 'डियर ज़िंदगी' आ रही है. और अगले साल वो अपनी फ़िल्म 'रईस' लेकर आ रहे हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)