You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
'ऐ दिल..' और 'शिवाय'- कौन आगे?
- Author, सुनीता पांडेय
- पदनाम, बीबीसी हिंदी के लिए
इस साल की दो फ़िल्मों 'ऐ दिल है मुश्किल' और 'शिवाय' के पहले वीकेंड की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर नज़र डालें तो कमाई के मामले में 'ऐ दिल है मुश्किल' अजय देवगन की 'शिवाय' पर भारी पड़ी है.
ऐसी संभावना थी कि करण जौहर की फ़िल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' का विरोध होने की वजह से, वो अजय देवगन की 'शिवाय' के मुकाबले अच्छा प्रदर्शन कर सकती है.
लेकिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ने लोगों का भ्रम दूर कर दिया.
फ़िल्म समीक्षक और मार्केट एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट के जरिए बताया, "पहले दिन 'ऐ दिल है मुश्किल' ने 13 करोड़ 30 तीस लाख, दूसरे दिन 13 करोड़ 10 लाख और तीसरे दिन 9 करोड़ 20 लाख की कमाई की है."
तीन दिनों में इस फिल्म ने 35 करोड़ 60 लाख रूपए की कमाई की है.
इस फ़िल्म में रणबीर कपूर, ऐश्वर्या राय के अलावा अनुष्का शर्मा और फवाद खान भी हैं.
अगर 'शिवाय' की कमाई की बात की जाए तो, फ़िल्म ने पहले दिन 10 करोड़ 24 लाख, दूसरे दिन 10 करोड़ 6 लाख और तीसरे दिन 8 करोड़ 26 लाख की कमाई की है.
इस तरह 'शिवाय' ने तीन दिन में 28 करोड़ 56 लाख रूपए की कमाई की है.
दोनों फ़िल्मों की कमाई के बीच में तकरीबन सात करोड़ रूपए का अंतर है.
करन जौहर के निर्देशन में बनी 'ऐ दिल है मुश्किल' जहां रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा और ऐश्वर्या रॉय के ज़बरदस्त परफॉर्मेंस के कारण पसंद की जा रही है, वहीं शिवाय में अजय देवगन का हैरतअंगेज़ एक्शन और शानदार लोकेशन लोगों को आकर्षित कर रहे हैं.
फ़िल्म 'शिवाय' में अजय देवगन और पोलैंड की अभिनेत्री एरिका कार की जोड़ी है. फ़िल्म में दमदार एक्शन सीन हैं.
फिलहाल मल्टीप्लेक्स थियेटरों में 'ऐ दिल...' का पलड़ा भारी है, तो सिंगल स्क्रीन थियेटरों में लड़खड़ाने के बाद भी 'शिवाय' का बोलबाला दिखाई दे रहा है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)