You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
बैन जिस पर भी लगेगा, हम पालन करेंगे: अमिताभ
- Author, सुशांत एस मोहन
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता, मुंबई
भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के बाद कुछ राजनैतिक दलों ने बॉलीवुड में पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगाने की मांग की है.
सलमान ख़ान और करण जौहर जैसी फ़िल्मी हस्तियों ने इस मांग का विरोध किया है.
'बॉलीवुड के शहंशाह' कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन की इस पर क्या राय है?
एक ख़ास मुलाक़ात में बीबीसी ने जब उनसे ये सवाल किया तो वो अपने चिर-परिचित अंदाज़ में बोले, "हमारी सरकारें, एसोसिएशन जो फ़ैसले लेंगी वो हमारे लिए मान्य होगा. अगर सरकार का आदेश होता है कि किसी ख़ास कलाकार के साथ काम नहीं करना तो हम नहीं करेंगे."
वो आगे कहते हैं, "साल 1976 में एसोसिएशन ने कुछ कलाकारों के फ़िल्मों में काम करने पर सीमित पाबंदी लगाई थी. इस नियम के अनुसार कुछ कलाकार एक साल में 6 से ज़्यादा फिल्में नही कर सकते थे और इसका पालन हुआ था."
अमिताभ आगे जोड़ते हैं, "जब अपने देश के कलाकारों पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है, तो किसी पर भी बैन लगाया जा सकता है, और हमें इस प्रतिबंध का पालन करना चाहिए."
भारत के नियंत्रण रेखा पार सर्जिकल स्ट्राइक के दावे के बाद अमिताभ ने अपने ट्विटर अकांउट से एक ट्वीट किया, "भारतीय सेना से मत उलझना (don't mess with the Indian Army)."
लेकिन अमिताभ इस ट्वीट को भी सीधा सीधा सर्जिकल स्ट्राइक से नहीं जोड़ते, और कहते हैं, "देखिए हमने किसी पर कटाक्ष या टिप्पणी नहीं की. यह तो हमारी फ़िल्म मेजर साब का डायलॉग था, अब ये तो लोग समझदार हैं कि वो इसे किसी से भी जोड़ सकते हैं."
बार-बार ज़ोर देने पर अमिताभ ने मज़ाकिया लहज़े में कहा, "भाई साहब, आप पढ़े लिखे लगते हैं आप को लग रहा है कि उसी (सर्जिकल स्ट्राइक) के बारे में है तो वही समझ लीजिए."
पूरे साक्षात्कार में अमिताभ ने एक बार भी पाकिस्तान, मोदी और उड़ी का नाम नहीं लिया.
अमिताभ बच्चन 11 अक्टूबर को 74 साल के हो जाएंगे.
यह पूरा इंटरव्यू आप बीबीसी हिंदी पर देख पाएंगे 11 अक्टूबर को उनके जन्मदिन के दिन.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)