You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
देह को लेकर कैसी शर्म: राधिका आप्टे
- Author, संजय मिश्रा
- पदनाम, मुंबई से बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
अभिनेत्री राधिका आप्टे अपनी एक्टिंग के अलावा फ़िल्मों में दिए गए बोल्ड सीन के लिए भी सुर्खियां बटोरती रही हैं.
फ़िल्म मेकर राधिका की लगभग हर फ़िल्म में एक बोल्ड सीन ज़रूर रखते हैं.
लेकिन सच्चाई ये है कि राधिका सिफ़ र्फ़िल्मों में ही बोल्ड नज़र नहीं आती हैं, उनकी सोच भी बोल्ड है.
इन दिनों फ़िल्म 'पार्च्ड' में राधिका का न्यूड सीन ख़ूब सुर्ख़ियों में है.
इस बारे में राधिका कहती हैं, "इस फ़िल्म के बोल्ड सीन में मैंने अपनी सीमाएं तोड़ी हैं. मुझे लगता है कि हर आदमी एक-दूसरे के शरीर को देखने के लिए तैयार है. और भारत को ऐसे दृश्यों को देखने की ज़रूरत भी है. हमने कामसूत्र जैसी फ़िल्में बनाई है, हमें तो ऐसे सवालों से भी बचना चाहिए. हमें इस सोच से ऊपर उठना चाहिए. जब सब तैयार ही हैं, तो हम दिखाते हैं.''
उनका कहना है, "मैंने भारत से लेकर विदेशों तक स्टेज पर लोगों को बोल्ड सीन करते हुए देखा है. मुझे समझ नहीं आता कि मुझे अपने शरीर से शर्म क्यों आनी चाहिए? यही एक ऐसा माध्यम है जिसे मैं एक कलाकार के रूप में उपयोग कर सकती हूं. मुझे फ़िल्मों में बोल्ड सीन करने से ना कोई परहेज़ है और ना परेशानी. मुझे इन सबको लेकर कोई झिझक नहीं है."
फ़िल्म पार्च्ड को लेकर बीबीसी से मुख़ातिब हुई राधिका के मुताबिक़, "मेरे लिए 'पार्च्ड' एक ऐसी आज़ादी है जिसमें किसी भी तरह का कोई गिल्ट और बोझ न हो."
अभी कुछ समय पहले ही 'पार्च्ड' फ़िल्म में फ़िल्माए गए राधिका और आदिल हुसैन के इंटीमेट सीन लीक हो गए थे.
इस बारे में राधिका का कहना है, "मुझे इससे कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता. मेरे लिए जो ज़रूरी है वो काम मैं करती रहूंगी."
महिला प्रधान फ़िल्मों में नज़र आने वाली राधिका कहती हैं, "इसकी वजह यही है कि मुझे कुछ इसी तरह के रोल ज़्यादा ऑफ़र होते हैं. लेकिन उनमें से भी मुझे जिस फ़िल्म की कहानी और किरदार पसंद आता है मैं वही करती हूं. मेरे लिए काम करने से मिली ख़ुशी ही सबसे बड़ी चीज़ है."
फोबिया', 'अहिल्या', 'बदलापुर' और 'मांझी-द माउंटेनमैन' जैसी फ़िल्मों के ज़रिए ख़ुद को बॉलीवुड में स्थापित कर चुकीं राधिका अपने स्ट्रगल को लेकर बताती हैं, "महिला कलाकार होने के नाते मुझे बॉलीवुड में काम करते समय कभी भी किसी तरह के चैलेंज का सामना नहीं करना पड़ा और ना ही किसी तरह की कोई भी परेशानी उठानी पड़ी. हमारी इंडस्ट्री महिला और पुरुष दोनों के लिए एक जैसी ही है."
फ़िल्म 'पार्च्ड' भारत के ग्रामीण जीवन की पृष्ठभूमि पर बनी है. यह सदियों पुरानी परंपराओं से बंधी चार महिला दोस्तों के इर्द-गिर्द रची गई कहानी है.
लीना यादव निर्देशित इस फ़िल्म में राधिका आप्टे के साथ तनिष्ठा चटर्जी, सुरवीन चावला और आदिल हुसैन अहम भूमिका निभा रहे हैं.
इस फ़िल्म के निर्माता हैं अजय देवगन और यह फ़िल्म 23 सितंबर को रिलीज़ होगी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)