|
पाक पहुँची भारतीय कंपनी कैफ़े कॉफ़ी डे | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय कंपनियों के बढ़ते क़दम अब पाकिस्तान भी पहुँच गए हैं. भारत की मशहूर कॉफ़ी कंपनी, कैफ़े कॉफ़ी डे ने पाकिस्तान में अपना पहला स्टोर खोला है. कराची के एक उच्चवर्गीय इलाक़े में पिछले सप्ताह खुलने वाला ये कैफ़े भारतीय कारोबारियों के लिए एक नया अनुभव है. लेकिन कंपनी के निदेशक नरेश मल्होत्रा का कहना है कि पाकिस्तान में उनके कैफ़े को भारत-पाकिस्तान संबंधों से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए. नरेश मल्होत्रा ने कहा, “ये एक व्यावसायिक फ़ैसला है. हम चाहते थे कि हम किसी पड़ोसी देश में अपना व्यापार ले जाएँ. हमनें पाकिस्तान को चुना. वहाँ की जनसंख्या ज़्यादा है, ख़ासकर जो युवा वर्ग की तादाद है, वो काफ़ी अच्छी है और हमें लगता है कि हमनें एक अच्छा निर्णय लिया." उनका कहना था, “चूकि हम शराब नहीं परोसते, तो हमें एक इस्लामिक देश में काम करने में किसी तरह की परेशानी नहीं है. इसलिए पाकिस्तान हमारे समूची बिज़नेस प्लान में बड़ी अच्छी तरह से फ़िट बैठता है." स्थानीय खान-पान भी कंपनी के निदेशक का कहना था कि कराची के उनके कैफ़े को लोग हाथों हाथ ले रहे हैं और शुरूआती दिनों के बिक्री काफ़ी उत्साहवर्द्धक रही है. नरेश मल्होत्रा ने बताया कि कंपनी अगले एक साल में कराची में चार और कैफ़े खोलेगी, उसके बाद कंपनी लाहौर और इस्लामाबाद में भी अपना व्यवसाय शुरू करेगी. इन तीनों शहरों में कुल 25 कैफे खोलने की योजना है. पाकिस्तान के लोगों के लिए कैफ़े कॉफ़ी डे अपने मेन्यु में कुछ स्थानीय स्वाद की चीज़ें भी शामिल करने की तैयारी में है. कंपनी निदेशक ने कहा, “किसी भी जगह आप को वहाँ के स्थानीय स्वाद का ध्यान तो रखना ही पड़ता है. जब हमने विएना(ऑस्ट्रिया ) में अपना स्टोर खोला था तो कुछ भारतीय और एशियाई व्यंजनो के अलावा हमनें मल्होत्रा ने कहा कि वैसे तो उनकी कंपनी भारतीय है लेकिन वे उसे एक अंतरराष्ट्रीय चेन के रूप में उभारना चाहते हैं. तो कुर्ग की कॉफ़ी अब कराची में महकेगी, ठहरे-से सियासी रिश्तों की तुलना में कारोबारी मेल-जोल कुछ तो गरमजोशी ला ही सकता है. | इससे जुड़ी ख़बरें चाय पीना पानी से भी 'बेहतर' है!24 अगस्त, 2006 | विज्ञान स्टारबक्स पर करोड़ों डॉलर का मुक़दमा 17 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना मामला एक कप कॉफ़ी का19 जनवरी, 2004 | कारोबार 'कॉफ़ी से शुक्राणुओं की सक्रियता बढ़ती है'14 अक्तूबर, 2003 को | विज्ञान भारत में कॉफ़ी क्रांति27 सितंबर, 2002 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||