BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 11 सितंबर, 2006 को 12:46 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भारतीय शेयर बाज़ार में गिरावट
शेयर कारोबार
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक 368 अंक गिरकर 1155 पर जाकर बंद हुआ
सोमवार को भारतीय शेयर बाज़ार चढ़े हुए दामों पर शुरू हुआ पर मुनाफ़ावसूली का असर बाज़ार पर पड़ा जिसकी वजह से बाज़ार में काफ़ी गिरावट दर्ज की गई.

सोमवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 368 अंक गिरकर 1155 पर जाकर बंद हुआ.

उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज निफ़्टी में भी 100 से ज़्यादा अंकों की गिरावट दर्ज की गई है.

इसी वर्ष 17 जुलाई को दर्ज की गई गिरावट के बाद से यह सबसे बड़ी गिरावट थी.

सोमवार को कारोबार की शुरूआत 11,971 अंकों से हुई थी. उस वक़्त अटकलें लगाई जा रही थीं कि सेंसेक्स 12000 अंकों के आकड़े के आसपास पहुँच जाएगा.

हालांकि ऐसा नहीं हुआ और मुनाफ़ावसूली में आई तेज़ी सेंसेक्स में गिरावट की वजह बन गई.

इस गिरावट के चलते रिलायंस इनर्जी, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील एवं हिंडाल्को को सबसे ज़्यादा गिरावट देखनी पड़ी.

ग़ौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में भारतीय शेयर बाज़ार में उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहा है.

पिछले दिनों अंतरराष्ट्रीय शेयर बाज़ार के उतार-चढ़ावों और अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल के दामों ने भी भारतीय शेयर बाज़ार को प्रभावित किया है.

इससे जुड़ी ख़बरें
शेयर बाज़ार ऊपर उछला
09 जून, 2006 | कारोबार
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>