|
एक लाख के नोट जारी करने का फ़ैसला | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ज़िम्बाब्वे में सरकार ने आसमान छूती महंगाई को देखते हुए एक लाख ज़िम्बाब्वियन डॉलर के नोट जारी करने का फ़ैसला किया है. इस नोट की सरकारी विनिमय दर एक अमरीकी डॉलर के बराबर होगी, लेकिन अनौपचारिक लेनदेन की बात की जाए तो एक लाख ज़िम्बाब्वियन डॉलर की कीमत 30 अमरीकी सेंट के बराबर ही होगी. नए नोट को तकनीकी रूप से बियरर चेक माना जाएगा, लेकिन व्यावहारिक तौर पर उसका लेनदेन आम बैंक नोट के तौर पर किया जा सकेगा. ज़िम्बाब्वे के सरकारी अख़बार हेराल्ड की एक रिपोर्ट के अनुसार वहाँ के रिज़र्व बैंक के गवर्नर गिडियोन गोनो ने कहा है कि ज़रूरत पड़ने पर सरकार और बड़े मूल्य के बियरर चेक जारी करने से पीछे नहीं हटेगी. आसमान छूती महंगाई ज़िम्बाब्वे में महंगाई की दर 1,000 प्रतिशत को पार कर गई है. अभी चार महीने पहले ही वहाँ 50 हज़ार ज़िम्बाब्वियन डॉलर के नोट शुरू किए गए थे, लेकिन अब उस नोट से एक पैकेट ब्रेड तक नहीं ख़रीदा जा सकता है. छोटे मूल्य के बैंक नोटों के बड़े-बड़े बंडल ढोने में होने वाली परेशानी को देखते हुए सरकार ने सबसे पहले 10 हज़ार ज़िम्बाब्वियन डॉलर के बियरर चेक जारी किए थे. ज़िम्बाब्वे भारी आर्थिक संकट से गुजर रहा है और वहाँ खाद्यान्न, ईंधन और विदेशी मुद्रा की तंगी है. राष्ट्रपति रॉबर्ट मुगाबे आर्थिक परेशानियों के लिए देश के भीतर और बाहर के अपने दुश्मनों को दोष देते हैं. दूसरी ओर मुगाबे के आलोचकों का कहना है कि उनके विवादास्पद भूमि सुधार कार्यक्रमों के कारण देश से कृषि उत्पादों का निर्यात ठप हो गया है. | इससे जुड़ी ख़बरें ज़िम्बाब्वे में सबसे कम औसत उम्र08 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना चांगिरई पर से देशद्रोह का मामला हटा02 अगस्त, 2005 | पहला पन्ना ज़िम्बाब्वे में मुगाबे की पार्टी जीती02 अप्रैल, 2005 | पहला पन्ना राबर्ट मुगाबे की पार्टी को बहुमत02 अप्रैल, 2005 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||