| कंप्यूटर हैकर ने की क्रेडिट कार्ड में घुसपैठ | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
एक अमरीकी कंपनी ने चेतावनी दी है कि एक कंप्यूटर हैकर ने चार करोड़ से अधिक क्रेडिट कार्ड अकांउटों में घुसपैठ की है. मास्टर कार्ड इंटरनेशनल का कहना है कि इस गड़बड़ी का पता अटलांटा की एक कंपनी में पता चला है जहां कई बैंकों का लेन देन होता था. मास्टर कार्ड ने चेतावनी दी है कि इससे सभी ब्रांड के क्रेडिट कार्डों पर प्रभाव पड़ सकता है. अमरीकी कंपनी कार्ड सिस्ट्मस सॉल्यूशन्स ने बताया कि पिछले महीने जैसे ही गड़बड़ी का पता चला तो मामला सीधे एफबीआई को सौंप दिया गया. शुक्रवार को मास्टर कार्ड ने एक विज्ञप्ति जारी कर इस बारे में जानकारी दी और चेताया कि सुरक्षा में दिक्कतों के कारण अवैध लोग कार्डसिस्टम के नेटवर्क में घुस गए और कार्डधारकों के आकड़ों से छेड़छाड़ की. वीसा कंपनी की एक प्रवक्ता का कहना है कि इस गड़बड़ी से उसके चालीस लाख से अधिक ग्राहक प्रभावित हुए हैं. मास्टर कार्ड की प्रवक्ता शेरॉन गामसिन का कहना है कि कार्डधारकों के नाम, पते और अकाउंट नंबरों का इस्तेमाल फंड चुराने में किया जा सकता है. कार्डसिस्टम ने इस बारे में कहा है कि इस मामले की जांच एफबीआई कर रही है और सुरक्षा के उपाय और कड़े किए जा रहे हैं. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||