BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 21 सितंबर, 2004 को 14:39 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
हर्जाने में 280 अरब डॉलर की माँग
News image
अमरीकी सिगरेट कंपनियों पर जनता को धोखा देने का आरोप लगाया गया है
अमरीका में तंबाकू कंपनियों से हर्जाने के सरकार के दावे पर मंगलवार को अदालती कार्रवाई शुरू हुई हो गई है.

अमरीकी सरकार ने तंबाकू कंपनियों से 280 अरब डॉलर की माँग करते हुए आरोप लगाया कि इन कंपनियों ने जानबूझकर धूम्रपान के ख़तरों के बारे में जनता को धोखे में रखा.

एल्ट्रिया और आरजे रेनॉल्ड्स जैसी तंबाकू कंपनियों पर विज्ञापनों के ज़रिए किशोर वय के ग्राहकों को लुभाने का भी आरोप लगाया गया है.

विश्लेषकों के अनुसार यदि मुक़दमे में सरकार जीतती है तो, तंबाकू उद्योग दिवालिया हो जाएगा.

क्लिंटन प्रशासन ने 1999 में यह मुक़दमा दायर किया था. तंबाकू कंपनियों से पिछले 50 साल में बटोरे गया मुनाफ़ा सरकार को सौंपने की माँग की गई है.

ऐसी संभावना है कि मुक़दमे के निपटान में छह महीने तक लग सकते हैं.

सरकारी वकीलों की दलील है कि अमरीकी तंबाकू कंपनियों ने सिगरेटों में निकोटिन की मात्रा से छेड़छाड़ कर लाखों लोगों में धूम्रपान की लत डलवायी.

सरकार ने जो आरोप लगाए हैं उसके अनुसार अमरीका का पाँच बड़ी तंबाकू कंपनियों ने 1953 में एक बैठक में यह तय किया कि अगले 50 वर्षों तक किस प्रकार जनता की आँखों में धूल झोंकी जाए.

ये पाँच कंपनियाँ हैं- फ़िलिप मॉरिस, रेनॉल्ड्स अमेरिकन, लोरिलार्ड टोबैको, लिगेट ग्रुप और ब्राउन एंड विलयम्सन.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>