|
गेट्स पर आठ लाख डॉलर का जुर्माना | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सॉफ़्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के प्रमुख बिल गेट्स पर आठ लाख डॉलर का जुर्माना लगाया गया है. अमरीकी अधिकारियों का कहना है कि बिल गेट्स ने एक बड़े निवेश के बारे में जानकारी नहीं दी थी. बिल गेट्स ने एक दवा कंपनी आईकॉस कॉर्प में पाँच करोड़ डॉलर के शेयर ख़रीदे थे लेकिन यह जानकारी उन्होंने अधिकारियों को नहीं दी. दुनिया के सबसे धनी व्यक्ति बिल गेट्स की संपत्ति 40 अरब डॉलर से भी ज़्यादा आँकी जाती है. अमरीकी क़ानून के मुताबिक़ व्यक्तियों और कंपनियों को पाँच करोड़ डॉलर से ज़्यादा संपत्ति या शेयर ख़रीदने पर नियामक संस्थाओं को इसकी सूचना देनी होती है. माना जा रहा है कि बिल गेट्स यह समझ रहे थे कि उनका यह निवेश अमरीकी क़ानून के दायरे में नहीं आता. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||