|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
'बढ़ती बिक्री बेहतर अर्थव्यवस्था का संकेत'
भारत के उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी का कहना है कि वाहनों की बढ़ती बिक्री मज़बूत होती आर्थिक स्थिति का संकेत है. उप प्रधानमंत्री आडवाणी ने ऑटो एक्सपो 2004 का उदघाटन करते हुए ये बात कही. उनका कहना था कि बढ़ती आय के बावजूद कार और अन्य वाहन अधिकतर ग्रामीण जनता की पहुँच से बाहर है इसलिए इन्हें आम लोगों तक पहुँचाने की ज़रूरत है. दिल्ली में शुरू हुए ऑटो एक्सपो को एशिया की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल प्रदर्शनी माना जाता है. इस ऑटो एक्सपो में लगभग 26 देशों की कंपनियाँ हिस्सा ले रही हैं. विश्लेषकों का कहना है कि ऑटो उद्योग का भारत के घरेलू सकल उत्पाद में दो प्रतिशत का योगदान रहा है और इसके और बढ़ने की उम्मीद की जा रही है. आडवाणी का कहना था कि आर्थिक विकास का लाभ अब ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुँच रहा है और इसने आकांक्षाओं और उम्मीदों को बढ़ा दिया है. भारतीय ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग सोसाइटी के अनुसार अप्रैल से दिसंबर के बीच कारों की बिक्री 25 प्रतिशत बढ़ी है और ये 484,029 से बढ़कर 381,462 हो गई है. विशेषज्ञों का मानना है कि इसकी वजह आर्थिक प्रगति है और इस साल आर्थिक वृद्धि दर सात प्रतिशत से ऊपर रहने की उम्मीद है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||