|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
राष्ट्रपति बुश की योजना को समर्थन मिला
राष्ट्रपति बुश की आप्रवासियों संबंधी नई नीति को मेक्सिको में अमरीकी राष्ट्रों के शिखर सम्मेलन में समर्थन मिला है. मॉंटेरी नगर में शिखर सम्मेलन में अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में मेक्सिको के राष्ट्रपति विसेंट फ़ॉक्स ने बुश की योजना का स्वागत किया. योजना के तहत अमरीका में रह रहे मेक्सिको के लाखों अवैध लोगों को अस्थाई वर्क परमिट मिल सकेगा. हालाँकि इस संवाददाता सम्मेलन से कुछ ही देर पहले फ़ॉक्स ने बुश प्रशासन की नई सुरक्षा नीति की आलोचना करते हुए कहा था कि इससे अमरीका से सामाना और लोगों की आवाजाही में अवरोध खड़ा होगा. दो दिवसीय मॉंटेरी सम्मेलन में 33 राष्ट्रों के नेता हिस्सा ले रहे हैं. इसमें सुरक्षा और आर्थिक मामलों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर व्यापक विचार-विमर्श किया जा रहा है.
राष्ट्रपति बुश ने कहा कि वह इलाक़े में लोकतंत्र के विकास और अमरीकी राष्ट्रों के बीच संबंधों में प्रगाढ़ता चाहते हैं. उन्होंने कहा, "हम वेनेज़ुएला, बोलीविया सहित सभी देशों में लोकतांत्रिक क़दमों का समर्थन करते हैं और ऐसा वातावरण बनाए रखना चाहते हैं जिसमें सब मिलकर एकसाथ चलें और आपसी विश्वास और सौहार्द्र बना रहे.” लेकिन सम्मेलन के दौरान बुश को विरोध का भी सामना करना पड़ रहा है. मेक्सिको से बीबीसी संवाददाता स्टीफ़न गिब्स का कहना है कि अमरीकी राष्ट्रपति को इस वक्त विरोध का सामना करना पड़ रहा है लातिनी अमरीका के वामपंथियों से जिनमें सबसे आगे हैं ब्राज़ील के राष्ट्रपति लूला डीसिल्वा. बुश के विरोधियों का कहना है कि अमरीका की मुक्त व्यापार की नीति से 20 करोड़ से ज़्यादा ग़रीब लातिनी अमरीकियों का कोई फ़ायदा नहीं हो रहा है बल्कि उससे ये लोग और ग़रीब हो रहे हैं. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||