|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
'अमरीकी सुरक्षा उपाय व्यापार में बाधा डाल सकते हैं'
कनाडा और मेक्सिको ने चेतावनी दी है कि अमरीका की नई सुरक्षा मुहिम उत्तर अमरीका से सामान और लोगों की आवाजाही को बाधित कर सकती है. मेक्सिको के शहर मॉंटेरी में एक क्षेत्रीय सम्मेलन से पहले कनाडा के प्रधानमंत्री पॉल मार्टिन और मेक्सिको के राष्ट्रपति विसेंट फ़ॉक्स अपने विचार व्यक्त कर रहे थे. सोमवार शाम से शुरु हो रहे इस दो-दिवसीय सम्मेलन में अमरीकी राष्ट्रपति बुश सहित 33 नेता हिस्सा ले रहे हैं. सम्मेलन में आर्थिक और सुरक्षा मामलों से जुड़े कई विषयों पर व्यापक चर्चा होगी. इनमें मुक्त व्यापार, आतंकवाद के ख़िलाफ़ लड़ाई, आव्रजन, ग़रीबी, लोकतंत्र और भ्रष्टाचार जैसे विषय शामिल होंगे.
निजी स्तर पर वार्ताएँ इनमें से कई नेता औपचारिक बातचीत से पहले अपने मतभेद दूर करने के लिए व्यक्तिगत तौर पर बातचीत कर रहे हैं. बल्कि कनाडा और मेक्सिको ने तो कुछ विशिष्ट मामलों पर एकजुटता दिखाना भी तय कर लिया है. कनाडा और मेक्सिको को इस बात को लेकर चिंता है कि अमरीका ने हाल ही में सीमा पर जो सुरक्षा बढ़ाई है वह व्यापार को प्रभावित कर सकती है. पॉल मार्टिन का कहना था कि विभिन्न अमरीकी राज्यों के लोगों की सीमा पर आवाजाही आसान तरीक़े से होनी ज़रूरी है जबकि विसेंट फ़ॉक्स का इस बात पर ज़ोर था कि सुरक्षा और आर्थिक विकास को एक जैसा ही महत्व दिया जाना चाहिए. दोनों नेताओं ने घोषणा की कि वे वर्तमान उत्तर अमरीका मुक्त व्यापार समझौते को विस्तार देने और मज़बूत बनाने की हिमायत करते हैं. इस सम्मेलन में हिस्सा लेने आए कुछ अन्य नेताओं ने भी अमरीका के आर्थिक उद्देश्यों में से कुछ का विरोध किया है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||