|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बिना रूके अठारह घंटे उड़ेगा विमान
सिंगापुर एयरलाइंस ने घोषणा की है कि बिना रुके दुनिया की सबसे लंबी उड़ान भरने वाला उनका विमान अगले वर्ष तीन फरवरी तक आकाश में नज़र आने लगेगा. इसका सीधा सा मतलब ये है कि अब यात्रियों को सिंगापुर और लॉस एंजेलस के बीच की यात्रा के दौरान टोक्यो या ताईपे हवाई अड्डों पर उतरने की ज़रुरत नहीं पड़ेगी.
यात्रियों को अब 18 घंटे 20 मिनट की यात्रा के लिए तैयार रहना पड़ेगा. सिंगापुर एयरलाइंस के एक वरिष्ठ अधिकारी माइकल टैन ने बताया,"हम मानते हैं कि ये उड़ान वाकई लंबी है इसलिए हम यात्रियों के आराम और विमान के अंदर की जगह के बारे में विशेष ध्यान दे रहे हैं." उत्तरी ध्रुव लगभग आठ हज़ार मील से भी लंबी उड़ान वाले इस विमान को यात्रियों के लिए आरामदायक बनाने के लिए सिंगापुर एयरलाइंस अच्छी तैयारी कर रही है. इसमें आराम से बैठने की व्यवस्था के अलावा यात्रियों के मनोरंजन का भी विशेष ख्याल रखा जाएगा. उड़ान के दौरान इस विमान में यात्रियों के लिए कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा सकता है जिससे उनका मन लगा रहे. इस विमान की टिकट- दर वर्तमान दरों से 5-10 प्रतिशत अधिक होगी. सिंगापुर एयरलाइंस को अपना पहला विमान इस वर्ष दिसंबर तक मिलने की उम्मीद है जिसे एयरबस ने तैयार किया है. एयरबस की योजना है कि बिना रुके उड़ान भरने वाले विमान 2004 के अगस्त तक उड़ान भरते हुए नज़र आने लगें. उस उड़ान की विशेषता ये होगी कि उसमें यात्रियों को उत्तरी ध्रुव के ऊपर से ले जाया जाएगा. पायलट को लगातार 18 घंटे तक विमान न उड़ाना पड़े इसलिए एक अतिरिक्त चालक दल मौजूद होगा. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||