|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
चीन में 'मेड इन इंडिया'
चीन में 'मेड इन इंडिया' प्रदर्शनी भारत और चीन के बीच बढ़ते आर्थिक संबंधों की दास्तान बयान करती है. केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री अरुण जेटली ने चीन की राजधानी बीजिंग में गुरुवार को इस प्रदर्शनी का उदघाटन किया. इसका आयोजन भारतीय उद्योग परिसंघ यानी सीआईआई ने चीन में भारतीय दूतावास के साथ मिलकर किया है. इसी सप्ताह एयर इंडिया ने चीन की व्यापारिक राजधानी शंघाई के लिए हवाई सेवा शुरू करने की घोषणा की है. इस घोषणा को भी चीन के साथ व्यापार और पर्यटन संबंधों की दिशा में महत्वपूर्ण क़दम माना जा रहा है. साथ ही इस मंगलवार को भारत के दूसरे बड़े बैंक आईसीआईसीआई ने शंघाई में अपना प्रतिनिधि कार्यालय भी खोला है. यह पहल भी 'इंडिया वीक चाइना' के तहत की गई है जिसका केंद्र बीजिंग के साथ-साथ शंघाई भी है. कार्यक्रम बीजिंग में शुरू हुई 'मेड इन इंडिया' प्रदर्शनी चीन में भारतीय उद्योग जगत की पहली बार इतने बड़े पैमाने पर लगी है.
दरअसल ये कार्यक्रम इस साल जून में प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की यात्रा के समय हुए समझौतों के तहत हो रहे हैं. इस कार्यक्रम का उदघाटन करते हुए जेटली ने कहा, "जिस गति से हम आगे बढ़ रहे हैं इस स्थिति में 10 अरब डॉलर का द्विपक्षीय व्यापार का लक्ष्य आसानी से हासिल किया जा सकता है." उन्होंने चीन की आर्थिक स्थिति की सराहना की और कहा कि चीन ने अपने यहाँ आर्थिक सुधारों की गति से लोगों को आकर्षित किया है. जेटली ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम चीन और भारत के बीच आपसी भरोसा बढ़ाने का मौक़ा मुहैया कराएंगे और ख़ास बात ये है कि दोनों ही देश आर्थिक शक्ति हैं. बीजिंग के साथ-साथ चीन की व्यापारिक राजधानी शंघाई में भी भारतीय उद्योग जगत की गतिविधियाँ चल रही हैं.
आईसीआईसीआई ने वहाँ अपना कार्यालय खोलकर दोनों देशों के उद्योगपतियों के हितों के लिए काम करने का फ़ैसला किया है. भारतीय स्टेट बैंक और बैंक ऑफ़ इंडिया के बाद आईसीआईसीआई भारत का तीसरा ऐसा बैंक है जिसने चीन में अपना कार्यालय खोला है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||