| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
'इराक़ी अर्थव्यवस्था में गिरावट के संकेत'
अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश का कहना है कि इराक़ की नई मुद्रा जारी होना वहाँ की अर्थव्यवस्था के सुधरने का संकेत है. लेकिन दूसरी ओर विश्व बैंक का कहना है कि अर्थव्यवस्था में भारी गिरावट आई है. राष्ट्रपति बुश का कहना था कि अमरीका इराक़ की अर्थव्यवस्था को फिर से अपने पैरों पर खड़ा करने की कोशिश कर रहा है.
राष्ट्रपति बुश ने कहा कि अगले हफ़्ते नई मुद्रा की शुरुआत के साथ इराक़ की अर्थव्यवस्था एक नये दौर में प्रवेश करेगी. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि माना जा रहा है कि राष्ट्रपति बुश का वक्तव्य इराक़ संबंधी अपनी नीतियों पर और समर्थन जुटाने के लिए दिया गया है. अगले हफ़्ते अमरीकी संसद राष्ट्रपति बुश की इराक़ के लिए 87अरब डॉलर को मंज़ूरी दिए जाने पर चर्चा करेगी. विश्व बैंक का आकलन संयुक्त राष्ट्र और विश्व बैंक ने कहा है कि इराक़ की अर्थव्यवस्था में इस साल 22 प्रतिशत की गिरावट आई है जबकि 2001 में ये गिरावट 12 प्रतिशत थी. इराक़ के पुनर्निर्माण में योगदान देनेवाले देशों की बैठक से पहले जो जानकारी उपलब्ध कराई गई, उसके अनुसार इराक़ में पुनर्निर्माण का कार्य धीमा चल रहा है. इराक़ की अर्थव्यवस्था की सबसे बड़ी मुश्किल बेरोज़गारी की समस्या मानी जा रही है. अनुमान है कि इराक़ की 50 प्रतिशत आबादी या तो बेरोज़गार है या फिर उसे पर्याप्त काम उपलब्ध नहीं है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||