नैनो है 'सुरक्षित' लेकिन...

टाटा मोटर्स ने नैनो कार के सभी ग्राहकों को पेशकश की है कि वे चाहें तो अपनी कार में अतिरिक्त सुरक्षा उपकरण फिट करवा सकते हैं.
कंपनी ने एक बयान में कहा है कि नवंबर के तीसरे हफ़्ते से नैनो के हर ग्राहक को इस प्रक्रिया के बारे में सूचित किया जाएगा. हर ग्राहक के पास इस प्रक्रिया में हिस्सा लेने का विकल्प होगा.
बुधवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में टाटा मोटर्स ने कहा, "हमने कार को और मज़बूत बनाने के लिए इसके एग्ज़ॉस्ट सिस्टम और इलेक्ट्रिकल सिस्टम में अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करने का फ़ैसला किया है."
'रीकॉल' नहीं

टाटा मोटर्स ने नैनो को 'रीकॉल' करने यानी वापस बुलाने की बात से साफ़ इंकार किया है.
टाटा मोटर्स ने कहा है,"हम साफ़ कर देना चाहते हैं कि नैनो कारों को 'रीकॉल' नहीं किया जा रहा. जैसा कि हमने मई 2010 में कहा था, नैनो एक सुरक्षित और मज़बूत डिज़ाइन वाली कार है जिसकी गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया गया है. "
टाटा की मशहूर लखटकिया कार नेनो मई 2009 में लांच हुई थी और उसी जुलाई में पहली नेनो कार की चाबी एक ग्राहक को थमाई थी.
लेकिन नैनो में आग लगने की अब तक छह घटनाएं सामने आ चुकीं हैं जिसके बाद कार की सेफ़्टी को लेकर चिंताएं जताई जा रही थीं.
नैनो में आग लगने की घटनाओं पर कंपनी ने अपने बयान कहा है, "जांच के बाद पता चला है कि कारों में आग लगने के कारण उन्हीं कारों तक सीमित थे. हमने कुछ मामलों में इलैक्ट्रिकल उपकरण और एग्जॉस्ट सिस्टम में अतिरिक्त बाहरी सामान पाया है. "
टाटा मोटर्स ने अक्तूबर के अंत तक 70 हज़ार नैनो गाड़ियों की बिक्री की है.












