एअर इंडिया के कर्मचारी हड़ताल पर

भारत की सरकारी एअरलाइन एअर इंडिया के कई कर्मचारी मंगलवार को अचानक राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर चले गए है. ये कर्मचारी प्रबंधन के उस सर्कुलर का विरोध कर रहे हैं जिसमें यूनियन के नेताओं को अपनी मांगें सार्वजनिक नहीं करने को कहा गया है.
ग़ौरतलब है कि कर्मचारियों की यूनियन ने 31 मई को देशव्यापी हड़ताल की घोषणा कर रखी थी लेकिन इस सर्कुलर के बाद वे मंगलवार को ही हड़ताल पर चले गए.
ये कर्मचारी ‘एयर कारपोरेशन एंप्लाईज यूनियन’ से जुड़े हैं.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक प्रबंधन हड़ताल पर गए कर्मचारियों के ख़िलाफ़ कड़ा रुख़ अपना सकता है.
उड़ानें रद्द

एअर इंडिया ने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए माफ़ी मांगी हैं और कहा है कि वे विमानों की आवाजाही को सामान्य करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.
एअर इंडिया ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि मंगलवार दोपहर दो बजकर तीस मिनट तक 123 निर्धारित उड़ानों में 116 उड़ाने भरी गईं हैं. विज्ञप्ति में ये भी कहा गया है कि चार उड़ानों को रद्द करना पड़ा है और कुछ उड़ाने देरी से भरी गईं हैं.
कर्मचारियों की यूनियन एसीईयू के अध्यक्ष दिनकर शेट्टी ने कहा है कि प्रबंधन यूनियन को अपनी मांगे सार्वजनिक नहीं करने देने का फरमान जारी कर उकसाना चाहता है.








