You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
अफ़ग़ानिस्तान: चीन-पाकिस्तान की सीमा के करीब प्लेन क्रैश, भारत ने कहा- 'विमान हमारा नहीं'
अफ़ग़ानिस्तान में क्रैश हुए मॉस्को जा रहे एयर एंबुलेंस का पता लगा लिया गया है. यह विमान बदखशां प्रांत के कुफ़ अब ज़िले में मिला.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, रिपोर्टों में बताया जा रहा है कि इस दुर्घटना में चार लोग जीवित बचे हैं और दो अन्य लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.
मोरक्को में रजिस्टर्ड डेसॉल्ट फॉल्कन (डीएफ़-10) विमान को एक एयर एंबुलेंस के रूप में संचालित किया जा रहा था और यह थाईलैंड से मॉस्को जा रहा था.
बताया जाता है कि इसमें क्रू के सदस्यों समेत छह लोग सवार थे.
पहले तालिबान की तरफ़ से मीडिया को शेयर किए गए बयान में बताया गया था कि विमान अपने मूल रास्ते से भटक गया था और बदख़शां प्रांत के जिबाक जिले की ऊंची पहाड़ियों में क्रैश हो गया.
समाचार एजेंसी के मुताबिक़ भारत के सिविल एविएशन मंत्रालय ने कहा है कि विमान एक एयर एंबुलेंस था और थाईलैंड से मॉस्को जा रहा था.मोरक्को में रजिस्टर्ड इस विमान ने बिहार के गया एयरपोर्ट से ईंधन भरवाया था.
पहले अफ़ग़ानिस्तान मीडिया की रिपोर्टों में विमान के भारतीय होने का दावा किया गया था. बताया जा रहा था कि विमान दिल्ली से मॉस्को की उड़ान पर था लेकिन भारत सरकार ने स्पष्ट किया है के ये भारतीय नहीं है.
लेकिन भारतीय सिविल एविएशन मंत्रालय ने एक्स पर बताया कि अफ़ग़ानिस्तान में दुर्घटनाग्रस्त विमान न तो भारतीय शेड्यूल विमान था और न तो गैर शेड्यूल चार्टर एयक्राफ्ट. ये मोरक्को में रजिस्टर्ड विमान था. ज्यादा ब्योरे का इंतजार किया जा रहा है.
सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मोरक्को में रजिस्टर्ड विमान डीएफ-10 था.
चीन, ताजिकिस्तान और पाकिस्तान की सीमा पर हुआ हादसा
इससे पहले बीबीसी संवाददाता दिलनवाज़ पाशा को भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया था कि मीडिया रिपोर्टों से उन्हें विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी मिली है. वो भी ज्यादा जानकारी का इंतजार कर रहे हैं.
इससे पहले अफ़ग़ानिस्तान के टेलीविजन नेटवर्क तोलो न्यू़ज़ ने ट्वीट कर कहा था कि बदखशां प्रांत में दुर्घटनाग्रस्त विमान भारतीय था. विमान तोपखाना के पहाड़ों के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ था. इसमें कहा गया था कि विमान दिल्ली से मॉस्को जा रहा था.
लेकिन रूसी विमानन अधिकारियों ने कहा था कि रूस में रजिस्टर्ड एक विमान वहां के रडार स्क्रीन से गायब हो गया है. ये विमान अफ़ग़ानिस्तान के ऊपर उड़ रहा था.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक़ रूसी अधिकारियों ने ये भी कहा था कि ये विमान एक एयर एंबुलेंस था, जो दिल्ली से होते हुए उज़्बेकिस्तान और फिर मॉस्को जा रहा था. ये 1978 में बना दसॉ फाल्कन 10 (डीएफ-10) विमान था.
विमान जहां दुर्घटनाग्रस्त हुआ था वो जगह चीन, ताजिकिस्तान और पाकिस्तान की सीमा पर है. हालांकि विमान कहां गिरा है इसके बारे में अभी ठीक से पता नहीं है.
बदखशां प्रांत के सूचना विभाग के प्रमुख जबीउल्लाह अमीरी ने समाचार एजेंसी एएफपी ने विमान के गिरने की पुष्टि की है लेकिन उन्होंने भी ये नहीं बताया कि यह कहां गिरा है. उन्होंने कहा कि इसका पता करने के लिए टीम भेजी गई है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)