ऑस्ट्रेलिया: इतनी बड़ी व्हेल, नाव के पीछे कैसे लग गई

ऑस्ट्रेलिया: इतनी बड़ी व्हेल, नाव के पीछे कैसे लग गई
प्रतीकात्मक तस्वीर

इमेज स्रोत, Getty Images

समंदर के बीच में चलती एक नाव और उसका पीछा करती विशालकाय व्हेल.

हैरान करने वाला नज़ारा ऑस्ट्रेलिया के बोंडी समुद्र तट का है यहां एक शख़्स अपनी नाव चला रहा था. तभी उससे कुछ मीटर की दूरी पर एक विशालकाय हम्पबैक व्हेल देखी गई.

यह व्हेल काफी देर पर इस नाव के साथ चलती रही. एक ड्रोन कैमरा में यह अनोखी घटना दर्ज हो गई. बताया जा रहा कि नाव और व्हेल का यह साथ तमारामा तट से कूगी तट तक रहा.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)