शी जिनपिंग और जस्टिन ट्रूडो के बीच ‘नोक-झोंक’, वीडियो वायरल

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है जिसमें दोनों नेताओं के बीच नोक-झोंक होती दिख रही है.

वीडियो में चीनी राष्ट्रपति शिकायती अंदाज़ में ट्रूडो से कुछ कहते हुए दिखाई दे रहे हैं.

अंग्रेज़ी भाषा में उनके कहे को अनुवाद करने वाले शख्स को ये कहते हुए सुना जा सकता है, "हमारे बीच जो भी चर्चा हुई वो अख़बारों में लीक हो गई, ये ठीक नहीं है... और बातचीत का ये कोई तरीका नहीं था.

यदि आप सच्चे हैं, तो हमें एक-दूसरे के साथ सम्मानजनक तरीके से संवाद करना चाहिए, नहीं तो यह कहना मुश्किल होगा कि नतीजा क्या होगा."

दोनों नेताओं के बीच ये वीडियो इंडोनेशिया के शहर बाली में चले जी20 सम्मेलन के आख़िरी दिन का है.

इसके बाद कनाडा के प्रधानमंत्री ट्रूडो आराम से जवाब देते हैं, "कनाडा में हम स्वतंत्र और खुली बातचीत में यकीन रखते हैं और हम ऐसा आगे भी जारी रखेंगे.

हम सकारात्मक रूप से एक साथ काम करने की दिशा में बढेंगे, लेकिन ऐसी भी कई चीज़ें होंगी जिन पर हम असहमत होंगे "

ट्रूडो के इस जवाब के बाद दोनों नेताओं को हाथ मिलाकर अपनी-अपनी राह चलते हुए देखा जा सकता है. जाते-जाते चीन के राष्ट्रपति को कहते हुए सुना जा सकता है, "बहुत अच्छा, लेकिन पहले ऐसी स्थितियां बनाएं."

बाली में चल रहे जी20 सम्मेलन में दोनों नेताओं के बीच हुई इस नोक-झोंक को वहाँ मौजूद एक कैमरामैन ने क़ैद कर लिया.

ट्रूडो ने मंगलवार को शी जिनपिंग से मुलाक़ात की थी. कनाडा के प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया था कि ट्रूडो ने कनाडा के चुनावों में चीनी दखल को लेकर अपनी चिंता जिनपिंग के सामने ज़ाहिर की.

मीडिया में आई ख़बरों ने सरकारी सूत्रों के हवाले से बताया था कि 10 मिनट तक चली इस बातचीत में ट्रूडो ने रूस-यूक्रेन संकट, उत्तर कोरिया के हालात और जलवायु परिवर्तन का मुद्दा भी उठाया.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)