You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
अमेरिकी सेना के हेलीकॉप्टर से हवा में विमान की टक्कर, अधिकारियों ने सभी यात्रियों की मौत की बात कही
अमेरिका के वॉशिंगटन डीसी के पास अमेरिकन एयरलाइंस के एक विमान की हवा में ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर से हुई टक्कर में सभी यात्रियों की मौत हो गई है.
इस विमान में 64 लोग सवार थे. इसमें 60 यात्री हैं और चालक दल के चार सदस्य थे.
कुछ देर पहले ही वॉशिंगटन डीसी के फ़ायर और इमरजेंसी मेडिकल सर्विसेज़ के प्रमुख जॉन डनली ने कहा, "हमें नहीं लगता कि इस हादसे में किसी की जान बची है."
वहीं अमेरिकन एयरलाइंस के सीईओ रॉबर्ट आइज़ोम्स ने इस हादसे को 'भयावह' बताया. उन्होंने ये भी कहा कि अमेरिकन एयरलाइंस का विमान सामान्य तरीके से ही नीचे जा रहा था. "लेकिन हमें नहीं पता कि यह हेलीकॉप्टर से क्यों टकरा गया."
बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
बॉम्बिर्डियर कंपनी का ये सीआरजे 700 विमान कैंसस से वॉशिंगटन की ओर जा रहा था. अमेरिकी मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक़ टक्कर के बाद विमान हवा में ही दो हिस्सों में टूटकर पोटोमैक नदी में गिर गया. इसके बाद नदी में तलाश और बचाव अभियान चलाया गया.
स्थानीय समयानुसार रात नौ बजे रीगन वॉशिंगटन नेशनल एयरपोर्ट के पास हुई इस दुर्घटना की जांच शुरू हो गई है. ये विमान रीगन नेशनल हवाई अड्डे पर लैंड करने वाला था.
दुर्घटना के बाद बड़ी संख्या में आकस्मिक बल के सदस्य हवाई अड्डे पर पहुंच गए. रीगन एयरपोर्ट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि सभी उड़ानों को रोक दिया गया. हालांकि, स्थानीय समयानुसार सुबह 11 बजे इसे खोला गया.
एक अमेरिकी सैन्य अधिकारी ने बीबीसी के सहयोगी न्यूज़ चैनल सीबीएस को बताया है कि इस दुर्घटना में शामिल हेलीकॉप्टर अमेरिकी सेना का ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर था. हेलीकॉप्टर में यूएस आर्मी के तीन सैनिक सवार थे.
समाचार एजेंसी रायटर्स से बातचीत करते हुए एक अधिकारी ने बताया कि इस हेलीकॉप्टर में कोई बड़ा अधिकारी सवार नहीं था लेकिन इस में सवार सैनिकों की स्थिति भी साफ़ नहीं है.
सीबीएस से बातचीत करते हुए एक अन्य सैन्य अधिकारी ने बताया कि इस हेलीकॉप्टर ने वर्जीनिया के फोर्ट बेलिवोर से उड़ान भरी थी. यह रोनल्ड रीगन नेशनल एयरपोर्ट के दक्षिण पश्चिम में स्थित है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बताया, "मुझे रीगन नेशनल एयरपोर्ट पर हुई दुर्घटना की पूरी जानकारी मिली है. मेरी स्थिति पर नज़र बनी हुई है. भगवान इस हादसे में जान गँवाने वालों की आत्मा को शांति दे."
नदी में गिरा विमान
वॉशिंगटन डीसी के फायर एंड ईएमएस डिपार्टमेंट ने बताया कि विमान पोटोमैक नदी में गिरा. फायरबोट्स नदी में यात्रियों के बचाव एवं राहत कार्य में लगी हुई हैं.
उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा, "हम दुर्घटना के शिकार सभी लोगों के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. हम हालात पर नज़र बनाए हुए हैं और बेहतरी की उम्मीद कर रहे हैं.''
चश्मदीद ने क्या बताया
हादसे के चश्मदीद स्थानीय नागरिक जिमी मेज़ियो ने बताया कि वो आसमान में विमान को देख रहे थे.
विमान सामान्य फ्लाइट पैटर्न से अलग दिख रहा था. इसके बाद अचानक उन्हें आसमान में सफ़ेद चमक दिखाई दी.
उन्हें लगा कि ये शूटिंग स्टार हो सकते हैं. उन्होंने इस बारे में ज़्यादा नहीं सोचा लेकिन तभी उन्हें घटनास्थल पर इमर्जेंसी सर्विसेज की गाड़ियां आती दिखीं.
पेंटागन की नज़र
अमेरिका के रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा, "हम मामले पर नज़र बनाए हुए हैं. हर ज़रूरत के लिए हम तैयार हैं. हम दुर्घटना में सभी के लिए प्रार्थना कर रहे हैं."
वॉशिंगटन डीसी से रिपोर्ट कर रहीं रासेल लूकर ने लिखा, "मैंने अभी एयरपोर्ट के पास इमारत में अपने एक पड़ोसी जोसे से बात कि तो उनका कहना था कि ऐसा लग रहा है कि यह दुर्घटना विमान के उतरने से कुछ मिनट पहले ही हुई है. टर्मिनल पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद हैं. उन्हें दिख रहा है कि हादसे के शिकार लोगों को उठाकर वहां से ले जाया जा रहा है. वहां दिख रहे लोग इस हादसे से स्तब्ध हैं.''
उन्होंने बचाव और राहत कार्य की जानकारी देते हुए कहा,'' मैं देख रही हूं कि पोटोमैक नदी के दक्षिण की ओर नीली लाइटें चमकाते इमरजेंस बोट्स जाते दिख रहे हैं.''
दुनिया के बड़े विमान हादसे
चरखी दादरी विमान हादसा
दिल्ली के पास चरखी दादरी में 12 नवंबर 1996 को सऊदी एयरलायंस और कज़ाख़स्ता एयरलायंस का विमान हवा में ही टकरा गया था.
चरखी दादरी में हुए एक विमान हादसे में 349 लोगों की मौत हो गई थी.
दक्षिण कोरिया विमान हादसा
29 दिसंबर 2024 को दक्षिण कोरिया के मुआन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर लैंडिंग के वक़्त एक विमान दुर्घटना का शिकार हो गया. इस विमान में 181 लोग सवार थे, जिनमें 175 यात्री और चालक दल के छह सदस्य शामिल थे.
इस हादसे में 179 लोगों की मौत हुई है.जेजू एयर का यह विमान कथित तौर पर बैंकॉक से दक्षिण कोरिया वापस आ रहा था. बताया जा रहा है कि विमान के लैंड करते वक़्त यह हादसा हुआ है.
यूक्रेन का विमान हादसा
यूक्रेन के शहर निप्रोद्जर्जिन्सक में 11 अगस्त 1979 को दो विमान टकराए थे.
एयर ट्रैफिक कंट्रोलर की गलती से हुए इस हादसे में एअरोफ़्लोत कंपनी और टीयू-134एके एयरलाइंस के विमान आपस में टकरा गए थे. इस हादसे में178 लोगों की मौत हो गई थी.
ज़ाग्रेब हादसा
क्रोएशिया के हवाई क्षेत्र में हुई इस दुर्घटना में ब्रिटिश एयरवेज़ और अदेरिया अवीप्रोमेट का विमान शामिल था. इस विमान दुर्घटना में 176 लोगों की मौत हो गई थी.
10 सितंबर, 1976 को लंदन से इस्तांबुल जा रही ब्रिटिश एयरवेज़ की फ़्लाइट 476 और स्प्लिट से कोलोन के लिए जा रही इनेक्स अदेरिया अवीप्रोमेट की फ़्लाइट 550 हवा में टकराई थी.
जापान विमान हादसा
इस विमान दुर्घटना में 162 लोगों की मौत हो गई थी.जापान में 30 जुलाई 1971 में हुई इस दुर्घटना में ऑल निप्पन एयरवेज (एनएए) की फ्लाइट 58 के यात्री विमान से जापान एयर सेल्फ डिफेंस फोर्स लड़ाकू जेट टकरा गया था. इसके कारण दोनों ही विमान क्रैश हो गए थे.
लीबिया विमान हादसा
इस हादसे में 157 लोगों की मौत हो गई थी. लीबिया में 22 दिसंबर 1992 में हुई इस दुर्घटना में लीबियन अरब एयरलाइन फ्लाइट 1103 विमान लीबिया सेना के मिग 23 यूबी से टकरा गया था.
इसमें यात्री विमान सवार सभी लोग मारे गए थे.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़ रूम की ओर से प्रकाशित