कनाडा के ब्रैम्पटन में हिन्दू मंदिर में हिंसक झड़प, ट्रूडो और वहाँ के विपक्षी नेता क्या बोले?
कनाडा के ब्रैम्पटन में हिन्दू मंदिर में हिंसक झड़प, ट्रूडो और वहाँ के विपक्षी नेता क्या बोले?
कनाडा के ब्रैम्पटन में रविवार को एक हिन्दू मंदिर में लोगों पर हमला हुआ है. यह हमला तब हुआ, जब कनाडा स्थित भारतीय उच्चायोग के अधिकारी मंदिर में गए थे.
विपक्षी पार्टियों समेत प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने इस हमले की निंदा की है. इस हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर कई लोग साझा कर रहे हैं.
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने इस हमले की निंदा करते हुए किसी को ज़िम्मेदार नहीं ठहराया है और न ही इस मामले में किसी की गिरफ़्तारी का ज़िक्र किया है.
रिपोर्ट: टीम बीबीसी
आवाज़: प्रभात पांडे
वीडियो एडिटिंग: दीपक जसरोटिया
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)



