सुनीता विलियम्स के लिए गुजरात के गांव में हो रही है प्रार्थना, यहां से है ख़ास रिश्ता

वीडियो कैप्शन, सुनीता विलियम्स के लिए गुजरात के गांव में हो रही है प्रार्थना, यहां से है ख़ास रिश्ता
सुनीता विलियम्स के लिए गुजरात के गांव में हो रही है प्रार्थना, यहां से है ख़ास रिश्ता

सुनीता विलियम्स क़रीब तीन महीने से धरती से काफ़ी ऊपर 'तैर' रही हैं. वो इसी साल 5 जून को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए परीक्षण मिशन पर रवाना हुई थीं. उस वक़्त उन्हें उम्मीद थी कि वो कुछ ही दिनों में घर वापस लौट जाएंगी.

सुनीता विलियम्स

इमेज स्रोत, Getty Images

सुनीता विलियम्स क़रीब तीन महीने से धरती से काफ़ी ऊपर 'तैर' रही हैं. वो इसी साल 5 जून को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए परीक्षण मिशन पर रवाना हुई थीं. उस वक़्त उन्हें उम्मीद थी कि वो कुछ ही दिनों में घर वापस लौट जाएंगी.

लेकिन यह यात्रा उनकी योजना के मुताबिक़ नहीं रही. वो वहाँ अनिश्चित काल के लिए फंस गई हैं. ऐसे में उनकी सुरक्षित वापसी के लिए एक ओर जहां वैज्ञानिक पूरी कोशिश कर रहे हैं वहीं भारत का एक गांव ऐसा है जहां लोग उनकी सुरक्षित वापसी के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. क्या है कनेक्शन?

रिपोर्ट: रॉक्सी गागडेकर छारा

शूट एडिटः पवन जायसवाल

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)