संसद में राहुल गांधी-अखिलेश यादव की जोड़ी पीएम मोदी के सामने कितनी बड़ी चुनौती- द लेंस

वीडियो कैप्शन, संसद में राहुल गांधी-अखिलेश यादव की जोड़ी पीएम मोदी के सामने कितनी बड़ी चुनौती- द लेंस
संसद में राहुल गांधी-अखिलेश यादव की जोड़ी पीएम मोदी के सामने कितनी बड़ी चुनौती- द लेंस

चुनाव के बाद 18वीं लोकसभा का गठन हो चुका है. जल्द ही लोकसभा का पहला सत्र होगा लेकिन सत्र से पहले स्पीकर और नेता विपक्ष को लेकर चर्चाओं का बाज़ार गर्म है.

पिछले तीन चुनाव में यह पहला मौक़ा है जब किसी विपक्षी दल को 10 फ़ीसदी से ज़्यादा सीटें मिली हैं. बीजेपी की 240 सीटों के मुक़ाबले कांग्रेस ने 99 सीटें जीती हैं.

वहीं 'इंडिया' गठबंधन के सहयोगी दलों जैसे- सपा, टीएमसी और डीएमके ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है. कुल मिलाकर पिछली दो लोकसभा के मुक़ाबले इस बार विपक्ष संख्या बल में ज़्यादा मज़बूत दिखाई दे रहा है.

'द लेंस' के इस एपिसोड में कलेक्टिव न्यूज़रूम के डायरेक्टर ऑफ़ जर्नलिज़म मुकेश शर्मा ने आगामी लोकसभा के सत्र में विपक्ष की भूमिका और मुद्दों को लेकर अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अलका लांबा, समाजवादी पार्टी की महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह और वरिष्ठ पत्रकार नीरजा चौधरी से चर्चा की.

बीजेपी

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)