You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
दिल्ली विधानसभा चुनाव: नए एग्ज़िट पोल में किसकी सरकार बनने का अनुमान
दिल्ली विधानसभा चुनाव नतीजों को लेकर गुरुवार को दो एजेंसियों ने एक्ज़िट पोल के अनुमान जारी किए हैं.
बुधवार को मतदान ख़त्म होने के बाद जो एग्ज़िट पोल जारी किए गए थे, लगभग सभी में बीजेपी को आम आदमी पार्टी पर भारी बढ़त दिखाई गई थी.
बुधवार को जारी 11 में से 8 एग्ज़िट पोल में भारतीय जनता पार्टी को बढ़त मिलती दिखाई गई थी और सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के बारे में दूसरे बड़े दल के रूप में सामने आने का अनुमान लगाया गया था.
हालांकि आम आदमी पार्टी ने 2013 और 2015 के एक्ज़िट पोल का हवाला देते हुए इन एग्ज़िट पोल के आंकड़ों को सिरे से ख़ारिज़ कर दिया था. अब गुरुवार को दो एजेंसियों ने भी अपने एग्ज़िट पोल जारी कर दिए हैं.
बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
ताज़ा एग्ज़िट पोल में किसको कितनी सीटें
गुरुवार को दो एजेंसियों सीएनएक्स और एक्सिस माई इंडिया ने अपने एग्ज़िट पोल सर्वे जारी किए और इसमें भी बीजेपी को भारी बढ़त देखने को मिल रही है.
सीएनएक्स ने 60 सीटों के सर्वे जारी किए हैं और अनुमान लगाया है कि बीजेपी को 49-61 सीटें मिल सकती हैं जबकि आम आदमी पार्टी को 10 से 19 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है.
इसमें कांग्रेस को शून्य से एक सीट मिलने का अनुमान है.
वहीं कई विधानसभा चुनावों में नतीज़ों का अनुमान लगाने वाली एजेंसी एक्सिस माई इंडिया का अनुमान है कि बीजेपी को 45 से 55 सीटें मिल सकती हैं और आप के हिस्से 15-25 सीटें आ सकती हैं. इस सर्वे में कांग्रेस को 0-1 और अन्य को 0-1 सीट मिलने का अनुमान लगाया गया है.
दिल्ली में बहुमत का आंकड़ा 36 सीटों का है. इस लिहाज से इन एग्ज़िट पोल में बीजेपी को पूर्ण बहुमत से अधिक सीटें मिलने का अनुमान है.
दिल्ली में मतदान प्रतिशत में इस बार कमी आई है. 2013 में मतदान 66 प्रतिशत था. 2015 में 67% और 2020 में 63% जबकि 2025 में 60.4% रहा.
दिल्ली की कुछ सीटों पर मतदान इस बार पांच प्रतिशत तक कम हुआ है.
एग्ज़िट पोल के अनुमानों पर बीजेपी ने कहा है कि आठ फ़रवरी को उसकी सरकार आ रही है. अगर ऐसा होता है तो ढाई दशक बाद बीजेपी को दिल्ली की सत्ता नसीब होगी.
जबकि आम आदमी पार्टी ने कहा है कि चौथी बार उसकी सरकार बनेगी.
बुधवार के एग्ज़िट पोल के अनुमान और नतीजे
फ़रवरी 2020 में हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 62 सीटें जीती थीं और आठ सीटें बीजेपी के हिस्से आई थीं.
सी-वोटर ने तब अपने एग्ज़िट पोल में आप को 49-63 सीटें बीजेपी को 5-19 और और एक्सिस माई इंडिया ने आप को 59-68 सीटें और बीजेपी को 2-11 सीटें मिलने का अनुमान लगाया था.
कांग्रेस को अधिकतर एजेंसियों ने शून्य पर रहने का अनुमान लगाया था.
साल 2015 में हुए विधानसभा चुनाव में आप ने 67 सीटों के साथ ऐतिहासिक जीत दर्ज की और बीजेपी को सिर्फ तीन सीटें मिलीं. कांग्रेस को शून्य.
इस चुनाव के एग्ज़िट पोल में इंडिया टीवी-सी वोटर ने आप को 35-43 सीटें और बीजेपी को 19-27 सीटें मिलने का अनुमान लगाया था.. जबकि एक्सिस माई इंडिया ने आप को 53 सीटें मिलने का अनुमान लगाया था.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)