ओलंपिक हॉकी क्वार्टरफ़ाइनल: एक खिलाड़ी कम था, मगर दस में भी दम था
ओलंपिक हॉकी क्वार्टरफ़ाइनल: एक खिलाड़ी कम था, मगर दस में भी दम था
पेरिस ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम ने सेमीफ़ाइनल में जगह बना ली है.

इमेज स्रोत, Getty Images
पेरिस ओलंपिक में हॉकी के क्वार्टरफ़ाइनल में भारत ने ग्रेट ब्रिटेन को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराकर सेमीफ़ाइनल में अपनी जगह तय कर ली है.
भारतीय टीम ने लगातार दूसरी बार ओलंपिक के सेमीफ़ाइनल में जगह बनाई है.
रविवार को खेला गया क्वार्टरफ़ाइनल मुक़ाबला बेहद रोमांचक रहा. खेल के आधे समय तक मैच में दोनों तरफ से एक-एक गोल किया जा चुका था.
लेकिन मैच ख़त्म होने तक दोनों टीमों ने 1-1 गोल की बराबरी की जिसके कारण मैच का नतीजा पेनल्टी शूटआउट से निकला.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)







