You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
न्यूज़ीलैंड पर जीत के बाद मोहम्मद शमी को लेकर बहस, पाकिस्तानी क्रिकेटर क्या कह रहे?
भारत आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के फ़ाइनल में पहुँच गया है.
मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में बुधवार की रात भारत के लिए यादगार रही और न्यूज़ीलैंड को एक बार फिर से अपना बोरिया-बिस्तर समेटना पड़ा.
विराट कोहली ने इसी मैच में अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय क्रिकेट में रिकॉर्ड तोड़ 50वाँ शतक बनाया.
विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर के अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में 49वें शतक का रिकॉर्ड तोड़ नया कीर्तिमान बना बना लिया है.
वर्ल्ड कप सेमी फ़ाइनल मुक़ाबले में भारत ने न्यूज़ीलैंड को 398 रन का विशाल लक्ष्य दिया तो ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया को जीत आसानी से मिल जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
डेरेल मिचेल ने शानदार शतक जमाया और अपने कप्तान केन विलियमसन के साथ मिलकर 140 गेंदों में 181 रन बनाए. ऐसा लगा रहा था कि मिचेल और विलियमसन की जोड़ी मैच जीतकर ही दम लेगी.
न्यूज़ीलैंड के 220 रन पर महज़ दो विकेट गिरे थे तभी 33वें ओवर में मोहम्मद शमी ने विलियमसन को 69 रन पर आउट कर दिया और उसी ओवर में टॉम लाथम को भी चलता कर दिया.
न्यूज़ीलैंड की धाकड़ शुरुआत
ऐसा लग रहा था कि न्यूज़ीलैंड की पारी अब बिखर जाएगी लेकिन एक छोर पर जमे मिचेल का साथ ग्लेन फ़िलिप्स बख़ूबी निभाते दिखे और उन्होंने 33 गेंद में 41 रन बनाए.
फ़िलिप्स और मिचेल की जोड़ी ने न्यूज़ीलैंड की उम्मीद फिर से जगा दी थी लेकिन बुमराह ने फ़िलिप्स को जडेजा से कैच करवा दिया और मिचेल की 134 रन की पारी शमी ने ख़त्म कर दी.
मोहम्मद शमी ने अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में भारत की ओर से श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 9.5 ओवर में 57 रन देकर सात विकेट लिए और न्यूज़ीलैंड की टीम लक्ष्य हासिल करने से 70 रन पहले ही 327 रन पर ऑल आउट हो गई.
भारत ने इससे पहले 2011 में अपनी ज़मीन पर वर्ल्ड कप जीता था. अब रविवार को अहमदाबाद में भारत वर्ल्ड कप के फ़ाइनल में दक्षिण अफ़्रीका या ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा.
इस वर्ल्ड कप में भारत ने अब तक 10 मैच खेले हैं और सभी में उसे जीत मिली है. टीम इंडिया के इस शानदार प्रदर्शन की तारीफ़ दुनियाभर में हो रही है.
क्रिकेट में भारत का चिर प्रतिद्वंद्वी रहा पड़ोसी पाकिस्तान ग्रुप मैच में ही बाहर हो गया है और इस वजह से उसकी क्रिकेट टीम में भारी उठापटक का दौर चल रहा है.
बाबर आज़म से तीनों फॉर्मैट की कप्तानी वापस ले ली गई है तो दूसरी तरफ़ पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर जमकर टीम इंडिया की तारीफ़ कर रहे हैं.
मोहम्मद शमी की तारीफ़ पीएम मोदी से लेकर राहुल गांधी तक ने की है तो पाकिस्तान में भी उनकी प्रशंसा हो रही है.
शमी प्लेइंग इलेवन में भी नहीं थे
जाने माने क्रिकेट विशेषज्ञ प्रदीप मैगज़ीन ने ट्वीट कर लिखा है, "मोहम्मद शमी टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं थे. वह भाग्यशाली थे कि एक चोटिल खिलाड़ी की जगह हासिल कर पाए. जिन्होंने टीम का चयन किया था, उनके बारे में क्या कहा जाना चाहिए?"
प्रदीप मैगज़ीन के इस ट्वीट पर मुरली नाम के एक ट्विटर यूज़र ने कहा, "मैं इस बात से सहमत हूँ कि शमी को प्लेइंग इलेवन में रखना चाहिए था. पांड्या को ऑलराउंडर के तौर पर रखा गया था. ऐसे में बहुत आसान नहीं होता है. शमी को मौक़ा मिला तो उन्होंने कर दिखाया."
इसके जवाब में प्रदीप मैगज़ीन ने कहा, "पांड्या को रखने पर कौन सवाल उठा रहा है? शमी के रहते सिराज को प्लेइंग इलेवन में रखना हमेशा से विवादास्पद रहा है. और अब तो साबित हो गया है कि शमी को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखना ग़लत फ़ैसला था."
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर रमीज़ राजा ने कहा, "वनडे क्रिकेट में सात विकेट लेना जादू ही होता है. शमी की गेंदबाज़ी देखते हुए मज़ा आता है. पोज़िशन लाजवाब, मूवमेंट शानदार. जब भी रोहित शर्मा ने उन्हें बुलाया विकेट लिया और अंत भी उन्होंने ही किया."
"शमी ने टॉप ऑर्डर को हिलाया और फिर रही सही कसर मध्य क्रम को आउट कर पूरी कर दी. शमी का परफॉर्मेंस मुद्दतों तक याद रहेगा. इस प्रदर्शन के लिए हौसला और समझ चाहिए और शमी ने कर दिखाया. जितना ग़ुस्सा था, उसका जवाब शमी ने दे दिया. शमी को बाईडिफॉल्ट खिलाया गया लेकिन कर दिखाया. शमी को थोड़ी फील्डिंग सुधारनी होगी."
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने भी मोहम्मद शमी की जमकर प्रशंसा की.
वसीम अकरम ने पाकिस्तान के एक टीवी शो में कहा, "शमी ने महज़ 70 गेम में 50 विकेट लिए हैं. इस वर्ल्ड कप में शमी ने 23 विकेट लिए हैं. सेमी फ़ाइनल मुक़ाबले में सात विकेट लेना असाधारण प्रदर्शन है."
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मिस्बाह-उल हक़ ने इसी शो में शमी के बारे में कहा, "लेफ्ट हैंडर पर वो राउंड द विकेट आते हैं तो आँखें बंद करके आप मान लीजिए कि विकेट जाने वाली है. जिन दो विकेटों को शुरू में शमी ने गिराया, वे बेहद अहम थे क्योंकि लेफ़्ट हैंडर रहते तो भारत के लिए और मुश्किल होता."
"जैसे ही लेफ़्ट हैंडर आया शमी ने रणनीति बदली और आउट कर दिया. शमी को सेमी न्यू बॉल मिली थी और उसमें भी उसने आउट करने के मौक़े निकाल लिए."
एक तरफ जब सेमी फ़ाइनल में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ सात विकेट से भारत की जीत का जश्न मनाया जा रहा था, इस मामले में राजनीति भी शुरू हो गई.
कांग्रेस नेता बीवी श्रीनिवास ने सोशल मीडिया पर उस वक़्त की बात याद दिलाई जब 2021 में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ भारत की हार के बाद मोहम्मद शमी को बुरी तरह ट्रोल किया गया था.
उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक पुराना ट्वीट शेयर करते हुए लिखा कि उस वक्त "हिंदू-मुस्लिम को लेकर बहस करने वाले" शमी के ख़िलाफ़ थे लेकिन राहुल गांधी उनके समर्थन में खड़े थे.
राहुल गांधी के जिस ट्वीट को उन्होंने री-ट्वीट किया था उसमें लिखा था, "मोहम्मद शमी हम आपके साथ हैं. ये लोग नफ़रत से भरे हुए हैं क्योंकि इन्हें किसी ने प्यार नहीं दिया. इन्हें माफ़ कर दें."
2021 के टी-20 वर्ल्ड कप ओपनर मैच में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ भारत को हार मिली थी. उस वक्त सोशल मीडिया पर कई लोगों ने शमी के धर्म को लेकर उन्हें निशाना बनाया था.
उस वक़्त राहुल गांधी, एआईएमआईएम प्रमुख असददुद्दीन ओवैसी और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इसकी आलोचना की थी और मोहम्मद शमी के लिए समर्थन जताया था.
असली हीरो
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान नासीर हुसैन ने मैच के बाद कहा, "कल आप मीडिया की हेडलाइन्स में विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और मोहम्मद शमी को देखेंगे लेकिन इंडिया का असली हीरो रोहित शर्मा है."
मोहम्मद शमी ने मैच के बाद कहा, "पिछले दो विश्व कप हम हार चुके हैं. कौन जानता है कि अगले में खेलने का मौक़ा मिलेगा या नहीं. ऐसे में हम इस वर्ल्ड कप को जीतने के लिए जी जान लगा देंगे. यह मौक़ा हम नहीं जाने देना चाहते हैं."
2022 में टी-20 वर्ल्ड कप के फ़ाइनल में पाकिस्तान की हार के बाद भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी की टिप्पणी को लेकर काफ़ी चर्चा हुई थी.
मोहम्मद शमी उस भारतीय टीम का हिस्सा थे, जो टी-20 वर्ल्ड कप में खेलने ऑस्ट्रेलिया गई थी.
भारत की टीम सेमी फ़ाइनल में इंग्लैंड के हाथों बुरी तरह हार गई थी. जबकि पाकिस्तान की टीम फ़ाइनल में पहुँची और फ़ाइनल में इंग्लैंड से हार गई.
टी-20 वर्ल्ड कप के फ़ाइनल में पाकिस्तान की हार के बाद पूर्व क्रिकेटर शोएब अख़्तर ने ट्विटर पर टूटे दिल की इमोजी लगाई.
इस पर मोहम्मद शमी का जवाब वायरल हो रहा है. मोहम्मद शमी ने लिखा- "सॉरी ब्रदर. इसे कर्म कहते हैं." इसके बाद शमी पाकिस्तान में निशाने पर आ गए थे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)