पाकिस्तान हो या भारत, महिलाओं के प्रति कब बदलेगा समाज का रवैया- वुसत का व्लॉग
पाकिस्तान हो या भारत, महिलाओं के प्रति कब बदलेगा समाज का रवैया- वुसत का व्लॉग
पाकिस्तान के कई राजनेताओं ने समय-समय पर ऐसे बयान दिए हैं जो आपत्तिजनक थे और इनमें महिलाओं को निशाना बनाया गया था. वो चाहे चार साल बाद विदेश से लौटे नवाज़ शरीफ़ का अपने जलसे में दिया गया बयान हो या फिर इमरान ख़ान वो बयान जिसमें उन्होंने महिलाओं के पहनावे को लेकर टिप्पणी की थी.

इमेज स्रोत, Getty Images
लेकिन ये बयान सिर्फ़ पाकिस्तान में ही सुनाई देते हों, ऐसा नहीं है. भारत में भी कई राजनेताओं ने ऐसे बयान दिए हैं, जो शर्मसार करते हैं. सिर्फ़ भारत ही नहीं दुनिया के कई देशों में महिलाओं के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल सार्वजनिक मंचों से किया गया है. लेकिन क्या ये सब कभी रुकेगा?
देखिए, वुसअतुल्लाह ख़ान का व्लॉग.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)



