वर्ल्ड कप: भारत की दक्षिण अफ़्रीका पर धमाकेदार जीत, तस्वीरों में पूरे मैच का हाल और स्कोर कार्ड

रोहित शर्मा और शुभमन गिल

इमेज स्रोत, Getty Images

भारत ने दक्षिण अफ़्रीका पर बड़ी जीत हासिल की है. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 326 रन बनाए और फिर दक्षिण अफ़्रीका को 27.1 ओवर में 83 रन पर ऑलआउट कर दिया.

कोलकाता के इडेन गार्डन्स में खेले गए मैच में भारत ने 243 रन से जीत दर्ज की. ये वर्ल्ड कप में भारत की लगातार आठवीं जीत है.

देखें मैच का स्कोर कार्ड

मैच की ख़ास तस्वीरें

रोहित शर्मा और टेम्बा बावुमा

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने मैच का टॉस जीता और पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया.

भारत की पारी

रोहित शर्मा

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल की ओपनिंग जोड़ी ने भारत को तेज़ शुरुआत दिलाई. इन दोनों ने 4.3 ओवर में ही भारत का स्कोर 50 रन के पार पहुंचा दिया.
फैन्स

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, वर्ल्ड कप में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही भारतीय टीम का जोश बढ़ाने के लिए बड़ी संख्या में फैन्स पहुंचे. कई फैन्स तिरंगा लेकर आए. भारतीय बल्लेबाज़ों के हर शॉट पर स्टेडियम से उठता शोर मानो आसमान तक पहुंचता लगता था.
रोहित शर्मा

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टीम इंडिया को तेज़ शुरुआत दिलाई लेकिन वो ज़्यादा देर तक विकेट पर नहीं रूके. छठे ओवर में कागिसो रबाडा ने उन्हें टेम्बा बावुमा के हाथों के हाथों कैच करा दिया. रोहित शर्मा ने 24 गेंद खेलीं. उन्होंने छह चौके और दो छक्के लगाए. पहला विकेट गिरा तो भारत का स्कोर था 62 रन.
विराट कोहली के फैन

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, रोहित शर्मा के आउट होने के बाद बर्थडे ब्वॉय विराट कोहली मैदान पर आए. फैन्स ने उनका जोश के साथ स्वागत किया.
विराट कोहली

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, मुंबई में हाथ दिखाकर आए विराट कोहली कोलकाता में रंग जमाने के इरादे में दिखे. उन्होंने शुभमन गिल के साथ 28 गेंद में 31 रन जोड़े.
शुभमन गिल

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, भारत को दूसरा झटका 11वें ओवर में लगा. शुभमन गिल को दक्षिण अफ़्रीका के स्पिनर केशव महाराज ने बोल्ड कर दिया. गिल ने 24 गेंद में 23 रन बनाए. उन्होंने चार चौके और एक छक्का लगाया.
विराट कोहली और श्रेयस अय्यर

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, ओपनर्स की विदाई के बाद श्रेयस अय्यर विराट कोहली का साथ देने आए. भारतीय टीम ने 13.1 ओवर में 100 रन पूरे कर लिए थे.
विराट कोहली

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, दो विकेट गिरने के बाद भारत का स्कोरिंग रेट धीमा हो गया. विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने विकेट बचाए रखा लेकिन वो तेज़ी से रन नहीं जुटा पाए. विराट कोहली ने 67 गेंद पर हाफ सेंचुरी पूरी की. 50 रन तक पहुंचने में उन्होंने पांच चौके लगाए.
केशव महाराज

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, रन की रफ़्तार पर रोक लगाने में दक्षिण अफ़्रीका के केशव महाराज ने अहम भूमिका निभाई. उन्होंने 10 ओवर में 30 रन देकर एक विकेट लिया.
श्रेयस अय्यर

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, श्रेयस अय्यर ने 64 गेंद में 50 रन पूरे किए. हाफ सेंचुरी पूरी करने तक उन्होंने चार चौके और एक छक्का लगाया.
विराट कोहली और श्रेयस अय्यर

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के बीच तीसरे विकेट के लिए 100 रन की साझेदारी 123 गेंदों में पूरी हुई. भारतीय टीम के 200 रन 33.1 ओवर में पूरे हुए.
श्रेयस अय्यर

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, भारत को तीसरा झटका 37वें ओवर में लगा. श्रेयस अय्यर 87 गेंद में 77 रन बनाकर लुंगी एनगिडी की गेंद पर आउट हुए. उन्होंने सात चौके और दो छक्के लगाए. भारत को तीसरा झटका 227 रन के स्कोर पर लगा. भारत का चौथा विकेट 249 रन के स्कोर पर गिरा. पांचवें नंबर पर बल्लेबाज़ी के लिए आए केएल राहुल ने 17 गेंदें खेलीं लेकिन सिर्फ़ 8 रन बना सके.
सूर्य कुमार यादव

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, सूर्य कुमार यादव बड़ी पारी नहीं खेल सके. वो 14 गेंद में 22 रन बनाकर तबरेज़ शम्सी की गेंद पर आउट हुए. भारत का पांचवां विकेट 46वें ओवर में 285 रन के स्कोर पर गिरा. भारतीय टीम ने 48वें ओवर में 300 रन पूरे किए.
विराट कोहली

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, विराट कोहली ने अपने जन्मदिन पर 49वां वनडे शतक जड़ा और सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. उन्होंने 119 गेंद में शतक पूरा किया. विराट कोहली 121 गेंद पर 101 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके लगाए.
रवींद्र जडेजा

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, भारतीय टीम ने 50 ओवर में पांच विकेट पर 326 रन बनाए. रवींद्र जडेजा 15 गेंद पर 29 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने अपनी पारी में तीन चौके और एक छक्का लगाया.

दक्षिण अफ़्रीका की पारी

क्विंटन डि कॉक

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, दक्षिण अफ़्रीका की शुरुआत ख़राब रही. मोहम्मद सिराज ने दक्षिण अफ़्रीका के इन फ़ॉर्म ओपनर क्विंटन डि कॉक को बोल्ड कर दिया. वो सिर्फ़ 5 रन बना सके. दूसरे ओवर में पहला विकेट गिरा तो दक्षिण अफ़्रीका का स्कोर था छह रन.
बावुमा

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, भारत को दूसरी कामयाबी नवें ओवर में रवींद्र जडेजा ने दिलाई. उन्होंने दक्षिण अफ़्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा को बोल्ड कर दिया. उन्होंने 19 गेंद में 11 रन बनाए. अफ़्रीकी टीम का दूसरा विकेट 22 रन के स्कोर पर गिरा.
शमी

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, मोहम्मद शमी ने भारत को 10वें ओवर में तीसरी कामयाबी दिलाई. उन्होंने एडन मार्करम को केएल राहुल के हाथों कैच कराया. वो नौ रन बना सके. दक्षिण अफ़्रीका का तीसरा विकेट 35 रन के स्कोर पर गिरा.
रवीद्र जडेजा

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, भारत को चौथी कामयाबी 13वें ओवर में रवींद्र जडेजा ने दिलाई. उन्होंने क्लासेन को आउट किया. वो सिर्फ़ एक रन बना सके. चौथा विकेट गिरा तो अफ़्रीकी टीम का स्कोर था 40 रन.
शमी

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, अगले ओवर में मोहम्मद शमी रासी वान डर दुसें को एलबीडब्लू कर दिया. वो 32 गेंद में 13 रन बना सके. पांचवां विकेट गिरा तो अफ़्रीकी टीम का स्कोर था 40 रन.
रवींद्र जडेजा

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, रवींद्र जडेजा ने 17वें ओवर में डेविड मिलर को बोल्ड कर दिया. मिलर सिर्फ 11 रन बना सके. तब दक्षिण अफ़्रीका का स्कोर था 59 रन. जडेजा ने 19वें ओवर में केशव महाराज को बोल्ड किया. वो सात रन बना सके. सातवां विकेट गिरा तो दक्षिण अफ़्रीका के खाते में कुल 67 रन जुड़े थे.
कुलदीप यादव

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, कुलदीप यादव ने 26वें ओवर में मार्को जॉनसन को जडेजा के हाथों कैच कराया. मार्को ने 14 रन बनाए. वो अपनी टीम के टॉप स्कोरर रहे. आठवां विकेट 79 रन के स्कोर पर गिरा.
रवींद्र जडेजा

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, रवींद्र जडेजा ने 27वें ओवर में कगीसो राबाडा को आउट कर दक्षिण अफ़्रीका को नवां झटका दिया. ये उनका पांचवां विकेट था. रबाडा छह रन बना सके. नवां विकेट 79 रन के स्कोर पर गिरा. जडेजा ने नौ ओवर में 33 रन देकर पांच विकेट लिए.
जडेजा और कुलदीप

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, कुलदीप यादव ने 28वें ओवर में लुंगी एनगिडी को आउट कर अफ़्रीकी पारी समेट दी. एनगिडी खाता भी नहीं खोल सके और दक्षिण अफ़्रीका की पूरी टीम 83 रन पर ढेर हो गई. भारतीय टीम ने 243 रन से जीत दर्ज की. कुलदीप यादव ने 5.1 ओवर में सात रन देकर दो विकेट लिए. मोहम्मद सिराज ने चार ओवर में 11 रन देकर एक विकेट लिया. मोहम्मद शमी ने चार ओवर में 18 रन देकर दो विकेट लिए.
विराट कोहली और राहुल द्रविड़

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, भारत की धमाकेदार जीत के साथ कोलकाता में वक़्त के पहले ही दीवाली की धूम शुरू हो गई. विराट कोहली मैन ऑफ़ द मैच चुने गए. लगातार आठ जीत के साथ भारत वर्ल्ड कप में अब तक अजेय है. भारत का आखिरी लीग मैच 12 नवंबर को नीदरलैंड्स के ख़िलाफ़ है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)